हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर

Webdunia
रविवार, 26 मार्च 2017 (22:33 IST)
श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी उस समय मारे गए जब उन्होंने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला करने की कोशिश की। पुलिस दल में अधीक्षक रैंक के तीन अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिणी कश्मीर में अवंतीपुरा और पुलवामा जिलों की सीमा पर स्थित पदगमपुरा में हुई जब आतंकवादी पीछे से आए और अधिकारियों के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
 
काफिले में अंतिम वाहन 32 वर्षीय चंदन खोली का था जो आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खोली ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर (जिन्हें अवंतीपुरा और पुलवामा के वरिष्ठ अधीक्षकों क्रमश जाहिद मलिक तथा रईस मोहम्मद भट की ओर से तुरंत सहायता मिली) दो आतंकवादियों को मार गिराया।
 
सूत्रों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों को कार में लेकर आया चालक मुठभेड़ शुरू होते ही भाग गया जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे अपहृत किया गया था या वह आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था। शीर्ष पुलिस अधिकारी अनंतनाग और श्रीनगर में होने जा रहे लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक कर लौट रहे थे।
 
दक्षिणी कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक एस पाणि ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने एक एसएलआर सहित दो हथियार, एक हथगोला और कुछ गोला बारूद बरामद किया है। पदगमपुरा में गत में कई मुठभेड़ हो चुकी हैं और यहां हिज्बुल मुजाहिदीन तथा लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों की मौजूदगी मानी जाती है। शोपियां और कुलगांव जिलों में आतंकवाद पर नकेल कसने में सराहनीय भूमिका निभा चुके पाणि ने तुरत कार्रवाई कर दो आतंकियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना की।
 
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शाहबाज सफी वानी उर्फ रईस काचरू के रूप में हुई है जो इलाके में जून 2016 से सक्रिय था । अधिकारी ने कहा कि वानी पुलवामा जिले के तुमलाहाल स्थित अल्पसंख्यक शिविर के बाहर एक सुरक्षा चौकी पर हमले तथा दो एसएलआर और मैग्जीन छीनने की घटनाओं में शामिल था। दूसरे आतंकवादी की पहचान शोपियां निवासी फारूक अहमद हुर्रा के रूप में हुई है जिसने 2010 में समर्पण कर दिया था और वह पैरोल पर था। इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) एसजेएम गिलानी ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद हमारे अधिकारियों के अनुसार शायद एक आतंकवादी भागने में सफल रहा। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन : संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि की त्रिवेणी

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत बाहर

LIVE: दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, करावल से चुनाव लड़ेंगे कपिल मिश्रा

UP : चीनी मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, चंद मिनटों में हुई मौत

अगला लेख