Biodata Maker

बर्फबारी ने रोके गृहमंत्री अमित शाह के कदम, डांगरी के पीड़ितों से नहीं मिल पाए

सुरेश एस डुग्गर
जम्मू। प्रदेश में गुरुवार सुबह से हो रही जबरदस्त बर्फबारी और खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राजौरी के डांगरी गांव जाकर आतंकी हमलों के पीड़ितों से मिलने के कार्यक्रम को रद्द कर देना पड़ा है। बर्फबारी और खराब मौसम के कारण शुक्रवार को श्रीनगर से कोई भी जहाज उड़ान नहीं भर पाया। नेशनल हाईवे भी बंद होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है जबकि मौसम विभाग द्वारा कश्मीर के 10 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी दिए जाने से दहशत का माहौल है।
 
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने उनकी अगवानी की। वहीं, खराब मौसम के चलते अमित शाह को राजौरी दौरा रद्द कर देना पड़ा है।
 
जानकारी के लिए राजौरी के डांगरी गांव में हिन्दुओं के नरसंहार से उपजे हालात में आतंक विरोधी अभियान को तेजी देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू के एक दिवसीय दौरे पर आए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर जम्मू में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए। इसमें सभी एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।
 
अल्पसंख्यकों पर हो रही हमलों को रोकने के लिए ठोस उपाय करने को भी कहा। सुरक्षा बैठक के दौरान सीमा पार से आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों का कहना था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई थी। साथ ही जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया था।
 
इस बीच, खराब मौसम के कारण कश्मीर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। श्रीनगर शहर और इसके आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई। शुक्रवार को हुई बर्फबारी और खराब दृश्यता के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है। खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है।
 
कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। जम्मू संभाग में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश जारी है। पर्यटन स्थल पटनीटॉप-नत्थाटॉप, गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम में हिमपात हुआ है। बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
 
इस बीच, जम्मू कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को सुबह से भारी बर्फबारी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के 10 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। अधिकारियों का कहना था लोग घरों से बाहर न निकलें। याद रहे कश्मीर में पिछले दो दिनों में हिमस्खलन की दो घटनाओं में तीन सैनिकों समेत पांच की मौत हो चुकी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अर्थी को CM डॉ. मोहन यादव ने दिया कांधा, परिजन को 1 करोड़ देने और भाई को SI बनाने का ऐलान

FSSAI का बड़ा आदेश- ‘ORS’ नाम से बिक रहे फर्जी इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स तुरंत हटाने के निर्देश

ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में AI के जरिए विकास का मॉडल बन रहा उत्तर प्रदेश

अगला लेख