देश शहीदों के परिवारों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा : अमित शाह

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (20:23 IST)
Police Memorial Day : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले एक साल में 188 पुलिसकर्मियों ने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 'ड्यूटी' के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। शाह ने कहा कि देश शहीदों के परिवारों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
 
उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस पर यहां राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा, पिछले एक साल में, एक सितंबर, 2022 से 31 अगस्त, 2023 तक, 188 पुलिसकर्मियों ने देश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया है।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश की सेवा करने वाले सभी कर्मियों में से पुलिसकर्मियों का काम सबसे कठिन होता है- चाहे दिन हो या रात, सर्दी हो या गर्मी, त्योहार हो या सामान्य दिन, पुलिसकर्मियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका नहीं मिलता है।
 
उन्होंने कहा कि देश में पुलिसकर्मी अपने जीवन के स्वर्णिम वर्ष अपने परिवारों से दूर बिताते हैं और उनमें से कई देश की लंबी जमीनी सीमा की रक्षा करते हुए अपनी बहादुरी और बलिदान के जरिए देश की रक्षा करते हैं।
 
आजादी के बाद से देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 36,250 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि पुलिस स्मारक केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण के प्रति पुलिसकर्मियों के बलिदान और समर्पण को स्वीकार करना है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित है।
 
इक्कीस अक्टूबर 1959 को, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में हथियारों से लैस चीन के सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तब से हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य सभी पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, पल-पल की जानकारी

सरकार ने लोकसभा में बताया, विदेशी जेलों में बंद हैं 10152 भारतीय

मुंबई में GBS का पहला मामला, पुणे में अब तक 6 मरीजों की मौत

स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए 8800 करोड़, नए आयकर बिल को भी मंजूरी

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अगला लेख