आंखों में आंसू लिए अदालत में बोली राम रहीम की 'लाड़ली' हनीप्रीत...

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (18:35 IST)
पंचकूला (हरियाणा) पंचकूला की एक अदालत ने हनीप्रीत इंसां को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उस हिंसा में 41 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
       
प्रियंका तनेजा (36) उर्फ हनीप्रीत खुद को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री बताती है। हनीप्रीत को कल पंजाब में जिरकपुर-पटियाला मार्ग से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को अब हनीप्रीत को अदालत में पेश किया गया, तब उसकी आंखों में आंसू थे।  
 
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित वत्स की अदालत में एक घंटे से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद हनीप्रीत के वकील एस के गर्ग नरवाना ने संवाददाताओं को बताया, ‘उन्होंने (हरियाणा पुलिस ने) 14 दिन की रिमांड मांगी और दलीलों के बाद अदालत ने हनीप्रीत को छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया।’
 
हनीप्रीत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचकूला अदालत के समक्ष पेश किया गया। एक अन्य महिला सुखदीप कौर को भी छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सुखदीप को हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार किया था। हनीप्रीत का नाम उन 43 लोगों की सूची में शीर्ष पर था जो हिंसा के सिलसिले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित थे।
 
बचाव पक्ष के वकील ने कहा, ‘पुलिस का दावा है कि 25 अगस्त को हिंसा भड़काने के लिए एक साजिश रची गई। वह (हनीप्रीत) किसी साजिश में शामिल नहीं थी। कैसे वे साजिश में उसे फंसा सकते हैं।’ हनीप्रीत अदालत कक्ष में हाथ जोड़े खड़ी थी। उसने खुद को बेगुनाह बताया। उसकी आंखों में आंसू थे।
 
उसके वकील ने कहा, ‘हनीप्रीत डेरा प्रमुख की दोषसिद्धि के बाद उनके साथ थी। किसी भी तरीके से वह हिंसा भड़काने में शामिल नहीं थी।’ अभियोजन पक्ष ने यह दावा करते हुए हनीप्रीत की 14 दिन की  पुलिस रिमांड की मांग की कि वह मामले में कम से कम चार से पांच मुख्य आरोपियों को जानती थी।
 
इससे पहले, हनीप्रीत और सुखदीप कौर को चंडीमंदिर थाने से पंचकूला अदालत परिसर लाया गया। हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। कमांडो समेत सुरक्षाकर्मियों को अदालत परिसर और पुलिस थाने में तैनात किया गया था। हनीप्रीत को कल चंडीमंदिर थाने लाया गया था। वहां उससे हरियाणा पुलिस के दल ने पूछताछ की थी।
 
पंचकूला के पुलिस आयुक्त एएस चावला ने कल रात बताया था कि पूछताछ के दौरान हनीप्रीत ने काफी कुछ खुलासा नहीं किया। हरियाणा पुलिस कल रात उसे चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गई थी। चावला ने कहा था, ‘(राम रहीम की दोषसिद्धि) के बाद हुई हिंसा में उनकी भूमिका की जांच की जाएगी।’
 
पुलिस का यह भी कहना था कि हिंसक घटनाओं की तह तक पहुंचने के लिए अधिक समय की जरूरत है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के 25 अगस्त को राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कई राज्यों में हिंसा भड़की थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे। 
      
हनीप्रीत ने कल गिरफ्तारी से पहले कुछ टेलीविजन चैनलों को दिए साक्षात्कार में स्वयं और राम रहीम को निर्दोष बताया था। राम रहीम के साथ रिश्तों को लेकर हो रही चर्चा पर हनीप्रीत ने कहा था कि उसका उनके साथ 'पिता' और 'पुत्री' का रिश्ता है। हिंसा के बाद से फरार चल रही हनीप्रीत ने पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख