Tamil Nadu Train Accident: मालगाड़ी से कैसे टकराई बागमती एक्सप्रेस? 19 लोग घायल, कई ट्रेन डायवर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 (10:07 IST)
Photo: social media 
Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार रात बड़ा रेल हादसा हो गया। मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इन ट्रेनों से जाने वाले हजारों यात्रियों का सफर खराब हो गया है।
<

#WATCH | Tamil Nadu: Drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, yesterday evening.

12-13 coaches of… pic.twitter.com/QnKmyiSVY7

— ANI (@ANI) October 12, 2024 >अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने वाली दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से दरभंगा जा रही थी, तभी वह गलती से उस लूप लाइन में आ गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण टक्कर हो गई।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “यह ट्रेन गुडूर और आगे आंध्र प्रदेश जा रही थी तथा मैसूर से चलकर ओडिशा होते हुए दरभंगा जाती. जब यह इस स्टेशन (कावराईपेट्टई) से गुजरी तो लूप लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हो गई, जिसे प्राथमिकता दी गई”

कैसे हुआ हादसा : उन्होंने आगे बताया, “इस ट्रेन को बिना रुके मुख्य लाइन से गुजरना था, क्योंकि इस स्टेशन पर इसका कोई निर्धारित स्टॉप नहीं है। मुख्य लाइन के लिए सिग्नल भी दिए गए थे। हालांकि, यह असामान्य बात थी कि मुख्य लाइन के लिए सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी। यह मालगाड़ी से पीछे से टकराया, जिससे इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट दोनों सुरक्षित हैं।”

हेल्प नंबर जारी किया गया : हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं- चेन्नई डिवीजन में हेल्पलाइन नंबर 04425354151 04424354995, समस्तीपुर- 8102918840, दरभंगा- 8210335395, दानापुर – 9031069105, डीडीयू जंक्शन- 7525039558. घटना के बाद तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने घायल यात्रियों से मुलाकात की, जिनका चेन्नई के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Elon Musk के इस Robotaxi और Robovan को देखकर हो जाएंगे हैरान, कैलिफोर्निया में हुई लॉन्‍च

ढाई घंटे हवा में 'थम' गईं 140 लोगों की सांसें, फिर जान में जान आई

क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई

जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी हुआ मुकुट, पीएम मोदी ने किया था गिफ्‍ट

आतिशी से जो बंगला खाली कराया था, वही दिल्ली की CM को आवंटित

सभी देखें

नवीनतम

दुर्बल और असंगठित रहना अपराध है, नागपुर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

नागपुर में RSS की शस्त्र पूजा शुरू, क्या मोदी सरकार आज फिर कोई संदेश देंगे मोहन भागवत?

UP : नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मेला देखकर लौट रही थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, 15 साल का आरोपी हिरासत में

Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, नेकां-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन

अगला लेख