Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

hubli murder case: लड़की को चाकू मारे, खून से लथपथ पूरे घर में घसीटा, हुबली में फिर नेहा की तरह बर्बर हत्‍याकांड

हमें फॉलो करें murder

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 मई 2024 (15:03 IST)
  • दादी और बहनों के सामने दिया हत्‍या को अंजाम
  • पहले पूरे घर में दौड़ा कर मारे चाकू और फिर घसीटा
  • प्‍यार में आशिक बन गया हैवान, 21 साल की लड़की की हत्‍या
hubli murder case: कर्नाटक में एक बार फिर से नेहा हिरेमथ हत्‍याकांड की बेरहम याद ताजाहो गई है। एक आशिक हैवान बन गया और उसने अपनी प्रेमिका को जो मौत दी उसके बारे में सुनकर हर कोई दहशत में है।

दरअसल, कर्नाटक के हुबली में बुधवार तड़के एक 23 साल के प्रेमी ने 21 साल की लड़की के घर में घुसकर उसकी चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के पहले दरिंदे ने उसे धमकी दी थी कि उसकी बात नहीं मानी तो उसका भी हाल नेहा हिरेमथ जैसा ही होगा, जिसकी हाल ही में हुबली में एक कॉलेज परिसर में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
ALSO READ: हुबली हत्याकांड : आरोपी के पिता ने मांगी माफी, बेटे को कड़ी सजा की मांग
क्‍या है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक आरोपी सुबह 5.30 बजे लड़की के घर में घुसा और सोते समय उस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि लड़की कुछ कर पाती, आरोपी उस पर जानलेवा हमला कर चुका था। हालांकि, इतनी देर में परिवार के अन्य सदस्य आ गए और उन्होंने हमलावर को रोकने की पूरी कोशिश की, बावजूद इसके हैवान अपने मंसूबों में कामयाब हो गया और उसने लड़की को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद वह भागने में भी कामयाब रहा।

दौड़ा-दौड़ा कर मारे चाकू: पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मृतक लड़की की दादी और दो बहनों की मौजूदगी में इस वारदात को अंजाम दिया। हैवान उस लड़की को पूरे घर में घसीटता रहा और इस दौरान उसे लातें और चाकू मारता रहा। इसके बाद उस हत्यारे ने लड़की को रसोई में धकेल दिया, जहां हैवान ने उस पर फिर से चाकू से वार किया। यह घटना बेंडिगेरी पुलिस स्टेशन के तहत वीरपुरा ओनी इलाके की है। मृतक महिला की पहचान अंजलि अम्बिगेरा के रूप में हुई है, जबकि हत्यारे की पहचान विश्वा के रूप में हुई है, जिसे गिरीश के नाम से भी जाना जाता है।
ALSO READ: नेहा हीरेमथ हत्याकांड से डरी लड़की ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, बौखलाए आफताब ने सड़क पर पीटा
मर्डर के पहले धमकी: बता दें कि आरोपी लड़की को प्यार करता था। लड़की के परिवार वालों के मुताबिक उसने धमकी दी थी कि अगर उसने उसके प्यार का जवाब नहीं दिया तो वह नेहा हिरेमथ की तरह उसे भी मार डालेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले हुबली में ही एक कॉलेज में नाराज प्रेमी ने एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ की नृशंस हत्या कर दी थी।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

POK पर अमित शाह, मोदी का क्या है प्लान? पीओके की अवाम बोली भारत में शामिल करो