फुल एसी ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस, जानिए क्या है खास...

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (11:54 IST)
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज से रेलवे की पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार के लिए शाम चार बजे रवाना होगी। इस ट्रेन से जुड़ी खास बातें... 
 
* हमसफर ट्रेन में कई सुविधाएं होंगी, लेकिन इसका किराया भी दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होगा।
* इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू होगा, यानी जैसे-जैसे सीटें कम बचेंगी किराया बढ़ता जाएगा।
* इस ट्रेन का बेस किराया आम मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 1.15 गुना, जबकि अधिकतम किराया डेढ़ गुना है।
* शुरुआती 50 फीसद बर्थो के बाद बाकी 50 फीसद बर्थो पर राजधानी, शताब्दी, दूरंतो की तरह फ्लेक्सी फेयर स्कीम लागू होगी। जिसके तहत हर 10 फीसद बर्थो की बुकिंग पर किराये में 10 फीसद की बढ़ोतरी के साथ आखिरी 10 फीसद बर्थे डेढ़ गुना किराए पर आवंटित होंगी। 
* हमसफर में केवल 10 फीसद का तत्काल कोटा रखा गया है। इसके अलावा हेडक्वार्टर कोटा, ड्यूटी पास कोटा भी होगा। इसके बाद बची बर्थे सामान्य यात्रियों को उपलब्ध होंगी।
* गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेनों के दो रूट रखे गए हैं।
* 12595 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर मंगलवार व बृहस्पतिवार को गोरखपुर से शाम आठ बजे चलेगी और बुधवार व गुरुवार को सुबह 8:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। दूसरी ओर 12596 आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर बुधवार व शुक्रवार को शाम आठ बजे चलकर बृहस्पतिवार व शनिवार को साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
* गोरखपुर व आनंद विहार के बीच चलने वाली दूसरी हमसफर ट्रेन (12571 व 12572 नंबर) बढ़नी, गोंडा रूट से होकर चलेगी। इसके दिन व समय भी अलग हैं। यह गोरखपुर से रविवार को शाम सात बजे चलेगी व सोमवार को 8.50 बजे सुबह आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी ट्रेन सोमवार शाम आठ बजे आनंद विहार से चलेगी और मंगलवार सुबह 9:55 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

अगला लेख