मैंने देखा कि एक VIDEO में मैं गरबा खेल रहा हूं, Deepfake से PM मोदी भी टेंशन में

Webdunia
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (14:42 IST)
हाल ही में Deepfake की वजह से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फेक वीडियो बना दिया गया। जो जमकर वायरल हुआ। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कॉजोल का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा अब कई लोगों के साथ हो रहा है। दरअसल, एआई तकनीक के बाद इस तरह के फेक वीडियो और कंटेंट की भरमार हो गई है।

अब देश के पीएम मोदी भी इस तकनीक के गलत इस्तेमाल से परेशान हैं। हाल ही में डीपफेक एआई के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर चिंता जाहिर की है। पीएम मोदी ने दिल्ली में भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘डीपफेक भारत के सामने सबसे बड़े खतरों में से एक है, जिससे अराजकता पैदा हो सकती है’

पीएम मोदी ने मीडिया से लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक को लेकर शिक्षित करने का भी आग्रह किया। बता क्यों परेशान हुए पीएम मोदी : दें कि हाल ही में पीएम मोदी का भी एक डीपफेक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया गया था कि पीएम मोदी गरबा कर रहे हैं। जबकि यह वीडियो फेक था।

मोदी खेल रहे गरबा : पीएम मोदी ने कहा, ‘AI के कारण खासतौर से डीप फेक के कारण संकट आ रहा है। इस संकट के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सकता है। अभी मैं एक वीडियो देख रहा था की मैं एक वीडियो में गरबा खेल रहा हूं। मुझे खुद लगा की क्या बना दिया। पर यह चिंता का विषय है’ बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस मामले में कार्रवाई की अपील की थी।

शुभमन गिल का चेहरा लगा दिया : वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का डीपफेक फोटो सामने आया था। जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उन्होंने तस्वीर खिंचवाई है। हालांकि सच्चाई यह थी कि उस फोटो में सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन के साथ खड़ी थीं। लेकिन डीपफेक का इस्तेमाल कर अर्जुन की जगह शुभमन गिल का चेहरा लगा दिया गया था।

वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कॉजोल का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस को अश्लील तरीके से पेश किया गया है। डीपफेक से एडिट किए वीडियो में एक्ट्रेस को कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता। काजोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, 2023 में PM मोदी को मिला था यह सम्‍मान

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के निर्माण से भारत और बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा : चीन

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

अगला लेख