मुझे भाजपा ने 1 करोड़ का ऑफर दिया, हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (09:59 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव के मद्देनजर अब राजनीति गर्म हो गई है। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल खेमे के नेता नरेंद्र पटेल ने रविवार देर रात बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनको हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर भाजपा के पाले में आने के लिए एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। उन्‍होंने नोटों की गड्डियां दिखाते हुए यह भी कहा कि 10 लाख रुपए उनको एडवांस में भी दिए गए।
 
नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं। उन्‍होंने रविवार शाम ही हार्दिक के पूर्व सहयोगी वरुण पटेल की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा था। वरुण और रेशम पटेल इससे पहले शनिवार को भाजपा में शामिल हुए थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।'
 
सवाल यह उठता है कि यदि ऐसा था तो उन्होंने 10 लाख रुपए भी क्यों लिए?
 
नरेंद्र पटेल ने कहा कि उनको वरुण पटेल मीटिंग के लिए ले गए। वहां तय हुआ कि मुझे एक करोड़ रुपए दिया जाएगा और मैंने यह रुपए उनसे लिए। नरेंद्र पटेल ने कहा, ''वरुण पटेल ने मेरे लिए भाजपा से एक करोड़ रुपए की डील की। उन्‍होंने मुझे 10 लाख रुपए एडवांस में दिए। वे मुझे आज 90 लाख रुपए देने वाले थे लेकिन यदि वे मुझे पूरा आरबीआई भी दे दें तो भी मुझे नहीं खरीद पाएंगे।'
 
इस पर वरुण पटेल ने कहा, ''ये आरोप निराधार हैं। ये कांग्रेस की साजिश है क्‍योंकि उनको भय है कि पाटीदार उनका गेमप्‍लान समझ गए हैं और भाजपा की तरफ फिर से मुड़ रहे हैं।'
 
वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल पर पलटवार करते हुए न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा, '10 लाख लेकर प्रेस की। उन्‍हें तो एक करोड़ लेकर प्रेस करनी चाहिए थी क्‍यों 10 लाख लेकर की?'' उन्‍होंने कहा, ''पाटीदार समाज फिर से भाजपा की ओर जुड़ रहा है। हिट के लिए मैं भी जुड़ा। कांग्रेस पार्टी ये सारे खेल कर रही है।'
 
नरेंद्र पटेल के आरोपों पर भाजपा के कानूनी कार्यवाही के सवाल पर वरुण पटेल ने कहा, ''करेंगे जो करना है। जो एक्‍शन लेना है, लेंगे।' (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, आग से मत खेलो, अगर मैं नहीं होता तो...

Jyoti Malhotra Effect, पूर्वी रेलवे ने स्टेशनों के फोटो, वीडियो बनाने पर लगाई रोक

दक्षिण पश्चिम दिल्ली से 92 बांग्लादेशी हिरासत में, वर्षों से रह रहे थे अवैध रूप से

‍किसने बनाया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo, दो सैन्यकर्मियों के नाम आए सामने

झारखंड में 91 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण, लड़कियों ने मारी बाजी

अगला लेख