मुझे भाजपा ने 1 करोड़ का ऑफर दिया, हार्दिक पटेल के सहयोगी का दावा

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (09:59 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव के मद्देनजर अब राजनीति गर्म हो गई है। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल खेमे के नेता नरेंद्र पटेल ने रविवार देर रात बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनको हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर भाजपा के पाले में आने के लिए एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। उन्‍होंने नोटों की गड्डियां दिखाते हुए यह भी कहा कि 10 लाख रुपए उनको एडवांस में भी दिए गए।
 
नरेंद्र पटेल, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के संयोजक हैं। उन्‍होंने रविवार शाम ही हार्दिक के पूर्व सहयोगी वरुण पटेल की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा था। वरुण और रेशम पटेल इससे पहले शनिवार को भाजपा में शामिल हुए थे। नरेंद्र पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ये पैसा मुझे नहीं चाहिए, मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। मैं राजकीय अपेक्षा के लिए नहीं आया हूं।'
 
सवाल यह उठता है कि यदि ऐसा था तो उन्होंने 10 लाख रुपए भी क्यों लिए?
 
नरेंद्र पटेल ने कहा कि उनको वरुण पटेल मीटिंग के लिए ले गए। वहां तय हुआ कि मुझे एक करोड़ रुपए दिया जाएगा और मैंने यह रुपए उनसे लिए। नरेंद्र पटेल ने कहा, ''वरुण पटेल ने मेरे लिए भाजपा से एक करोड़ रुपए की डील की। उन्‍होंने मुझे 10 लाख रुपए एडवांस में दिए। वे मुझे आज 90 लाख रुपए देने वाले थे लेकिन यदि वे मुझे पूरा आरबीआई भी दे दें तो भी मुझे नहीं खरीद पाएंगे।'
 
इस पर वरुण पटेल ने कहा, ''ये आरोप निराधार हैं। ये कांग्रेस की साजिश है क्‍योंकि उनको भय है कि पाटीदार उनका गेमप्‍लान समझ गए हैं और भाजपा की तरफ फिर से मुड़ रहे हैं।'
 
वरुण पटेल ने नरेंद्र पटेल पर पलटवार करते हुए न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा, '10 लाख लेकर प्रेस की। उन्‍हें तो एक करोड़ लेकर प्रेस करनी चाहिए थी क्‍यों 10 लाख लेकर की?'' उन्‍होंने कहा, ''पाटीदार समाज फिर से भाजपा की ओर जुड़ रहा है। हिट के लिए मैं भी जुड़ा। कांग्रेस पार्टी ये सारे खेल कर रही है।'
 
नरेंद्र पटेल के आरोपों पर भाजपा के कानूनी कार्यवाही के सवाल पर वरुण पटेल ने कहा, ''करेंगे जो करना है। जो एक्‍शन लेना है, लेंगे।' (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण

अगला लेख