स्वीमिंग पूल में डूबने से IAS अधिकारी की मौत

Webdunia
मंगलवार, 30 मई 2017 (23:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के बेर सराय स्थित विदेश सेवा संस्थान (एफएसआई) में आज एक स्वीमिंग पूल में दुर्घटनावश गिरी अपनी एक महिला सहकर्मी को कथित तौर पर बचाने के क्रम में डूबने से 30 साल के एक प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी की मौत हो गई।
 
मृतक आशीष दहिया जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी थे और अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान करीब एक पखवाड़े पहले उन्होंने ‘डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल’ जीता था। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आशीष अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल के किनारे पार्टी कर रहे थे। 
 
  • 1 जून को श्रीनगर में सहायक कलेक्टर के तौर पर सेवा देने वाले आशीष दहिया
  • दोस्तों ने सहायक कलेक्टर बनने की खुशी में इस पार्टी का आयोजन किया
  • पार्टी में शामिल महिला को डूबने से बचाने के लिए कूदे थे आशीष 
  • महिला को तो साथी दोस्तों ने निकाल लिया लेकिन आशीष का शव तैरता पाया 
  • परिजन का आरोप - अच्छे तैराक होने के बाद भी आशीष डूब कैसे गए? 
  • आधी रात के वक्त पुलिस को डूबने की घटना के बारे में जानकारी दी गई
  • फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर किया
  • प्राथमिक जानकारी में आशीष की मौत डूबने से हुई
  • तैराकी में गोल्ड मेडल भी जीत चुके थे 30 वर्षीय आशीष दहिया
 
आधी रात को आशीष को फोर्टिस अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिजन ने मामले की गहन जांच की मांग की है। उनके चाचा कुलदीप ने कहा कि आशीष अच्छे तैराक थे और भाखड़ा नांगल बांध की पांच किलोमीटर की पट्टी तैरकर पार की थी।
 
कुलदीप ने बताया कि आशीष जब हिमाचल प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर तैनात थे तो उन्होंने तैराकी में गोल्ड मेडल भी जीता था। उन्होंने कहा कि आशीष आईएएस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहता था। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी और भारतीय राजस्व सेवा में चयनित हुए थे। पिछले साल तक उन्होंने सीमा-शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में अपनी सेवाएं दी और तब आईएएस में चयनित हुए।
 
आशीष ने हाल में मसूरी से अपना प्रशिक्षण पूरा किया था और श्रीनगर में सेवाएं देने वाले थे। अलग-अलग जगहों पर सेवाएं देने से पहले आशीष और उनके दोस्तों ने दिल्ली में मिलकर पार्टी करने की योजना बनाई थी। तीन साल पहले आशीष की शादी हुई थी। उनकी पत्नी प्रज्ञा डॉक्टर हैं और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
 
पुलिस ने कहा कि तीन डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से आशीष के परिजन की बात भी कराई है। डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से हुई है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

अगला लेख