हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए 6 सैनिकों के शवों की पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार

Webdunia
शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (08:52 IST)
नई दिल्ली। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सशस्त्र बलों के 10 कर्मियों के परिवार के सदस्यों की संवेदनाओं और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। कन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए 6 और सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें आज तड़के उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
 
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी 4 वायुसैनिकों विंग कमांडर पीएस चौहान, स्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप दास, के शवों की पहचान की जा चुकी है। सैन्य सम्मान के साथ आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 
सभी सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमानों से उनके पैतृक स्थानों पर भेजे जाएंगे जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। पैतृक स्थानों के लिए ले जाए जाने से पहले बेस अस्पताल में इन सभी सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
 
जे डब्ल्यू ओ प्रदीप का पार्थिव शरीर सुबह 11:00 बजे सुलुर पहुंचेगा, विंग कमांडर चौहान का पार्थिव शरीर सुबह 9:45 बजे आगरा, जे डब्ल्यू ओ दास का पार्थिव शरीर 1:00 बजे भुवनेश्वर , स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह का पार्थिव शरीर पौने बारह बजे पिलानी और लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर सुबह 11:30 बजे गग्गल ले जाया जाएगा।

शहीदों के पार्थिव शरीर की पहचान के लिए वैज्ञानिकों उपायों के साथ ही परिवार के सदस्यों की मदद ली जा रही है। पार्थिव शरीर की सही पहचान होने के बाद उन्हें परिवारों को सौंप दिया जाएगा।
 
बुधवार को कन्नूर में वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के कमान अस्पताल में उपचार किया जा रहा है जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गाजा में इसराइल ने की भीषण बमबारी, 7 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत, युद्ध के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

ईंट-भट्ठे पर हुआ प्यार, 5 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी 2 पोतों की दादी

बंगाल में भारी बारिश से तबाही, कई मार्गों पर भूस्खलन, 17 लोगों की मौत, दार्जिलिंग में पुल ढहा

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC में होगी सुनवाई, जोधपुर जेल से आई यह भावुक अपील

Weather Update : चक्रवाती तूफान 'शक्ति' का दिखा असर, महाराष्‍ट्र समेत इन राज्‍यों में अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका-भारत तनाव के बीच जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- लक्ष्मण रेखाओं का होना चाहिए सम्मान

कटक में मूर्ति विसर्जन के दौरान 2 समुदाय में झड़प, आगजनी, पथराव

प्रशासनिक दक्षता और सुशासन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

हमारा कमरा किसी ने कब्जा लिया, वापस लेना है, PoK को लेकर Pakistan को RSS प्रमुख Mohan Bhagwat की चेतावनी

योगी सरकार का एंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड बना सुरक्षा का प्रतीक, महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का दिया संदेश

अगला लेख