IIT कानपुर के प्रोफेसर राजीव सिन्हा का दावा, जोशीमठ फिर बसाने की कोशिश खतरनाक

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2023 (08:27 IST)
कानपुर। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. राजीव सिन्हा ने दावा किया कि उत्तराखंड के जोशीमठ को दोबारा बसाना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह इलाका लैंड स्लाइड जोन में बसा है, ऐसे में यह बड़ी तबाही की वजह बन सकता है। उन्होंने जोशीमठ और उसके आसपास के इलाकों को तुरंत खाली कराने की सलाह दी।
 
भू वैज्ञानिक प्रो. राजीव सिन्हा ने हाल ही में अपनी टीम के साथ जोशीमठ का दौरा किया था। उनका कहना है कि अभी ये जगह बिल्कुल भी रहने के लायक नहीं है। वे जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप देंगे।
 
प्रो. सिन्हा के अनुसार, लैंड स्लाइडिंग जोन में स्थित जोशीमठ में पत्थर कमजोर हो गए हैं। अधिकतर घर व होटल इसके मलबे पर खड़े हैं। पहाड़ अपलिफ्ट हो रहे हैं, जिससे मलबा खिसक रहा है। बिना भूकंप, बाढ़ या बारिश के ही जमीन धंस रही है। ऐसे में बारिश या भूकंप आता है तो स्थिति भयावह हो सकती है।

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा, जोशीमठ में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का निरंतर जायजा लिया जा रहा है। आज जोशीमठ के समीप सुनील गांव में भू-धसाव से संपत्ति को हुए नुकसान का निरक्षण किया। सरकारी तंत्र और सरकार लगातार बचाव और राहत कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि आपदा के जानकार विशेषज्ञ और पूरा प्रशासनिक अमला इस समस्या के समाधान और प्रभावित लोगों को राहत देने में जुटी है। प्रभावित लोगों के पुनर्वास के हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से 723 भवनों में दरारें आ गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है। 53 प्रभावित परिवारों को 5,000 रुपए प्रति परिवार की दर से घरेलू सामग्री हेतु धनराशि वितरित की गई है तथा 10 तीक्ष्ण/पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के प्रभावितों को प्रति भवन 1.30 लाख की दर से धनराशि वितरित की गई।
 
इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न किट एवं कंबल वितरित किए गए हैं। कुल 70 खाद्यान्न किट, 70 कंबल एवं 570 लीटर दूध प्रभावितों को वितरित किया गया है तथा कुल 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख