Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, 11 राज्यों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

Webdunia
शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (08:45 IST)
नई दिल्ली। आईएमडी ने पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 1 अप्रैल तक व्यापक वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। आज उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर ओले गिरने की उम्मीद है। 31 मार्च को ही जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
 
आईएमडी के मुताबिक 31 मार्च को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश हो सकती है।
 
मध्यभारत में भी कई जगहों पर आज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। जबकि कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।
 
दिल्ली में तेज आंधी के साथ हुई बारिश व पेड़ भी गिरे : उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके कारण गुरुवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
 
आईएमडी के मुताबिक पटेल नगर, राजीव चौक, सफदरजंग, लोधी रोड, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली छावनी और बुद्ध जयंती पार्क सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान 30 से 31 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 1 अप्रैल से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं लेकिन राजस्थान के उत्तरी जिलों में जारी रह सकती हैं।
 
30 मार्च को बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और मेघ गर्जना हो सकती है। 31 मार्च को असम, मेघालय, उत्तर ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि की संभावना के साथ बारिश और मेघ गर्जना होने की संभावना है। 1 और 2 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

रेलवे का बड़ा ऐलान, टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें

घुसपैठियों को राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देते, असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने क्‍यों दिया यह बयान

UP : लखनऊ में आवारा कुत्ते से कुकर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

बेंगलुरु में किशोर की गला रेतकर हत्या, आरोपी मामा ने किया सरेंडर

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का बड़ा दावा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया यह बयान

अगला लेख