मौसम विभाग की भविष्यवाणी, IMD ने बताया इस साल कितने बरसेंगे बादल

Webdunia
गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (16:55 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले मॉनसून को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। IMD के मुताबिक इस साल सामान्य मॉनसून रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर के दौरान औसत वर्षा अब 868.6 मिमी मानी जाएगी, पहले 880.6 मिमी मानी जाती थी। 
 
इस बार औसत की तुलना में 99% बारिश के आसार है। इसमें 96-104% बारिश को सामान्य कहा जाता है। बारिश का नया आंकड़ा 1971 से 2021 का औसत है।  
 
कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश : मौसम विभाग ने मॉनसून का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक देशभर में इस साल अच्‍छी बारिश होगी। उत्‍तर भारत में सामान्‍य से बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है। पूर्वोत्‍तर के कुछ इलाकों में सामान्‍य से कम बारिश के आसार हैं। 
 
IMD के मुताबिक मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर ला नीना का असर भी दिखेगा। हर साल IMD दो चरणों में मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है। पहली भविष्‍यवाणी अप्रैल में होती है और दूसरी जून में। पहली स्‍टेज में मौसम विभाग की ओर से पूरे देश में मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) के दौरान होने वाली बारिश का पूर्वानुमान पेश किया जाता है।
 
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी ‘स्‍काईमेट’ भी ने इस साल भारत में ‘सामान्‍य’ मॉनसून की भविष्‍यवाणी की है। स्काईमेट के मुताबिक सामान्‍य बारिश की 65% उम्‍मीद है। एजेंसी ने कहा कि यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अच्‍छा संकेत है जिसने कोविड की चुनौती के बावजूद अच्‍छा प्रदर्शन किया। 
<

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु वर्षा के लिए दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया है । विवरण के लिए https://t.co/QgwxJY022U पर जाएं। @moesgoi @PIB_India @PIBHindi @ndmaindia @DDNewslive @NDRFHQ @airdelhi pic.twitter.com/biTZG6XtaI

— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 14, 2022 >
स्काईमेट के अनुसार, राजधानी में सामान्य तौर पर मॉनसून 26 से 27 जून तक पहुंचता है। इससे पहले राजधानी में प्री-मॉनसून की गतिविधियां होंगी। मॉनसून जुलाई में अपने पूरे जोर पर रहेगा। राजधानी में जुलाई में मॉनसून सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अगला लेख