नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहने की संभावना है।
अगले 2 दिनों तक यह स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और पंजाब व बिहार में सर्दी के लिहाज से अगले 24 घंटे भारी हो सकते हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने ट्वीट में बताया कि अलग-अलग इलाकों में अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ जाएगी। पंजाब और बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी। उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।