Weather Updates : IMD ने दी 30 अगस्त तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Webdunia
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (11:13 IST)
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 अगस्त तक कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि मानसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है।

ALSO READ: Kabul Blast : काबुल हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी होगी
 
आईएमडी ने कहा कि 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घुमाव की उम्मीद है। इसके 29 अगस्त से पश्चिमी छोर की तरफ आने की संभावना है जिससे दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश हो सकती है। राजधानी में 29 अगस्त से हल्की बारिश का अनुमान है।

ALSO READ: सोनू सूद ने की दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
 
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य इलाकों में फिलहाल मानसून का आंशिक, रुक-रुककर बारिश वाला चरण देखा जा रहा है। आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक वर्तमान में क्षेत्र में मानसून कमजोर पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर मानसून का कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी के और करीब बढ़ता है और 2 से 3 दिन लगातार वहां रहता है तो हम इसे ब्रेक मानसून चरण कहेंगे।

ALSO READ: हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
 
मानसून के मौसम के दौरान ऐसा समय तब होता है, जब कम दबाव का क्षेत्र (मानसून ट्रफ) हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच जाता है जिससे देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश में तेज गिरावट आती है। इसे ब्रेक मानसून चरण कहा जाता है। हालांकि हिमालय की तलहटी, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में वर्षा बढ़ जाती है।
 
जुलाई में मानसून दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में पहुंचने से पहले ही इस चरण में एंट्री कर चुका था। उत्तर-पश्चिम भारत में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों ने 10 अगस्त को फिर से ब्रेक मानसून चरण में एंट्री किया जो 19 अगस्त तक जारी रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख