अगले सत्र में किस मोड में होगी CBSE 10वीं, 12वीं परीक्षा? अभी कोई निर्णय नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (19:12 IST)
नई दिल्ली। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि 2022-23 शैक्षणिक सत्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दो चरणों में विभाजित रहेगा या यह फिर से एकल बोर्ड परीक्षा पद्धति अपनाएगा।
 
शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो ‘टर्म-एंड’ परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था, जिसे सीबीएसई द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 'एक बारगी उपाय' के रूप में घोषित किया गया था। नए शैक्षणिक सत्र में भी यही व्यवस्था जारी रहेगी या नहीं, हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है।
 
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित करने का निर्णय महामारी से उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए लिया गया था, जहां 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए, छात्रों का एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना का उपयोग करके मूल्यांकन किया जाना था क्योंकि कोई बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती थी। इस कदम की घोषणा एकमुश्त उपाय के रूप में की गई थी।
 
उन्होंने कहा कि इसे नए शैक्षणिक सत्र तक बढ़ाया जाएगा या नहीं, इस बारे में फैसला समय आने पर लिया जाएगा। दो हिस्सों में परीक्षा प्रणाली के तहत पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा पिछले साल दिसंबर में हुई थी और दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
 
कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने संभावित तौर पर स्कूल बंद होने की चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है, यहां तक ​​कि विशेषज्ञों ने लंबे समय तक बंद रहने के कारण सीखने की प्रक्रिया के दीर्घकालिक नुकसान के खिलाफ चेतावनी दी है। दिल्ली और एनसीआर में कई स्कूलों ने या तो एक विशिष्ट कक्षा या इकाई को बंद करना शुरू कर दिया है, जहां छात्र या कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख