dipawali

श्रीराम जन्मभूमि दर्शन हेतु जन्मभूमि पथ का शुभारंभ

संदीप श्रीवास्तव
रविवार, 30 जुलाई 2023 (17:18 IST)
Shri Ram Janmabhoomi : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए आज रामजन्मभूमि पथ का शुभारंभ हो गया। यह राम जन्मभूमि पथ रामजन्मभूमि प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए सीधे रास्ता जाता है, जिसे दर्शनार्थियों के लिए शुरू कर दिया गया है।

इसी रास्ते से प्रभु राम के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई निशुल्क जैसे कि चिकित्सा सेवा, सहायता केंद्र, लाकर की सुविधा इत्यादि की व्यवस्थाएं इस मार्ग पर हैं। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ, बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते हुए जाएगा, जो रामलला के सीधे दरबार में पहुंचेगा।

इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, अयोध्या नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मंडल आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नीतीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर सहित अयोध्या के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। रामलला के जयकारों के साथ आज द्वितीय बेला में जन्मभूमि पथ शुरू हुआ। प्रवेश और निकास दोनों जन्मभूमि पथ से ही होगा।

रामजन्मभूमि पथ के शुभारंभ के मौके पर राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजन्मभूमि दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए जन्मभूमि पथ का शुभारंभ कर दिया गया है। अब भक्तों को रामलला के दर्शन करने के लिए आधा किलोमीटर कम चलना पड़ेगा, पुलिस का अवरोध भी उन्हें कम झेलना पड़ेगा और पहले वाला मार्ग अब राम मंदिर के निर्माण में ले लिया जाएगा।

रामजन्मभूमि पथ का शुभारंभ होते ही भारी संख्या में रामभक्त दर्शन के लिए आना शुरू हो गए। नवनिर्मित रामजन्मभूमि पथ से अपने आराध्य प्रभु रामलला का दर्शन करने आने वाले रामभक्तों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी रामभक्तों के लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है, हम सभी रामभक्त बहुत ही खुश हैं कि हमें हमारे आराध्य के दर्शन और सुलभता से होंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अफगानिस्तान ने उठाया भारत जैसा कदम, पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान

यूएन में सबकुछ ठीक नहीं, जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा जमकर निशाना

चूहे के कारण लगी प्रवेश के पेंटहाउस में आग, लेकिन स्‍मार्ट लॉक की वजह से गई जान, कितना खतरनाक है ये लॉक सिस्‍टम

आगरा में जुगाड़ की आतिशबाजी, जीवन पर पड़ी भारी, हादसे का CCTV आया सामने

ग़ाज़ा युद्धविराम एक 'जीवन रेखा' मगर वहां के अस्पताल अब भी जर्जर

सभी देखें

नवीनतम

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजा अपना खास दूत, रिश्तों में सुधार के संकेत

यूएन में सबकुछ ठीक नहीं, जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा जमकर निशाना

रूसी कच्चे तेल पर आया Reliance Industries का बयान, कहा- अमेरिकी प्रतिबंधों का करेंगे पालन

अफगानिस्तान ने उठाया भारत जैसा कदम, पानी के लिए तरस जाएगा पाकिस्तान

Jammu and Kashmir : राज्‍यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, 3 सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीती, BJP ने भी खोला खाता

अगला लेख