भारत बंद : सुरक्षा व्यवस्था के कड़े उपाय करें राज्य

Webdunia
सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (23:55 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को किए जा रहे 'भारत बंद' के मद्देनजर राज्यों को सभी एहतियाती उपाय करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। जरूरत पड़ने पर राज्य प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर धारा 144 भी लगा सकते हैं।


मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए मंत्रालय ने राज्यों को सुरक्षा बढ़ाने और किसी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए समुचित इंतजाम करने को कहा है। जरूरत पड़ने पर राज्य प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर धारा 144 भी लगा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरत के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ा सकते हैं जिससे जान-माल के नुकसान पर रोक लगाई जा सके। राज्यों को जारी की गई सलाह में स्पष्ट किया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी पर सख्ती से अमल करने को कहा जाए।

रिपोर्टों के अनुसार इन संगठनों ने नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के बारे में हाल में दिए गए फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने 2 अप्रैल को देशभर में बंद का आयोजन किया था। इस दौरान हुई हिंसा में कुछ लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख