बड़ी खबर, भारत ने पूर्वी लद्दाख में 26 पेट्रोलिंग पॉइंट्‍स पर खोई पहुंच

India China border dispute
Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (23:07 IST)
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक भारत ने पूर्वी लद्दाख में 65 में से 26 पेट्र‍ोलिंग पॉइंट पर अपनी पहुंच खो दी है। दूसरी ओर, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने कहा कि चीन के साथ पूर्वी सीमा पर हालात 'स्थिर' हैं, लेकिन सीमा के बारे में अपरिभाषित धारणाओं के कारण उसको लेकर पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है।
 
यह खुलासा लेह की पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी लद्दाख में काराकोरम दर्रे से चुमुर तक 65 पेट्रोलिंग पॉइंट्स हैं। इनमें से 26 पॉइंट्स पर भारत की पहुंच खत्म हो गई है। दरअसल, भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कोई गश्त नहीं करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। 
 
पीडी नित्या की यह रिपोर्ट पिछले हफ्ते पुलिस अधिकारियों की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत की गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल शामिल थे। रिपोर्ट में कहा गया कि ताजा स्थिति से भारत का इन क्षेत्रों पर नियंत्रण खत्म हो सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी इस खुलासे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 
 
हालात स्थित : पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिता ने कहा कि चीन के साथ पूर्वी सीमा पर हालात 'स्थिर' हैं, लेकिन सीमा के बारे में अपरिभाषित धारणाओं के कारण उसको लेकर पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की निगरानी का जिम्मा पूर्वी कमान पर है।
 
लेफ्टिनेंट जनरल कालिता ने यह भी कहा कि सेना सीमा पार गतिविधियों की लगातार निगरानी कर रही है और किसी भी उभरती चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पूरी समस्या इस तथ्य से उत्पन्न होती है कि भारत और चीन की सीमा अपरिभाषित है। वास्तविक नियंत्रण रेखा के बारे में अलग-अलग धारणाएं हैं, जिनसे समस्याएं पैदा होती हैं।
 
9 दिसंबर को हुई थी तवांग में झड़प : उन्होंने कहा कि हालांकि, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी सीमा पर स्थिति स्थिर है, लेकिन उसको लेकर पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है और इसका कारण सीमाओं का निर्धारण नहीं होना है। 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर के यांग्त्से में एलएसी पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत व चीन के बीच तनाव बढ़ गया।
 
पूर्वी कमान के प्रमुख कहा कि हमने उन खबरों को पढ़ा है, जिसमें कहा गया है कि हमारे सेक्टर के सामने (चीन द्वारा) सैनिकों की तैनाती में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि एलएसी पर भारतीय सेना की तैयारी का स्तर 'उच्च स्तर पर' बना हुआ है, और किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रत्येक सेक्टर में पर्याप्त बल हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

Bihar: गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने छुड़ाने के समय की धक्कामुक्की, बेहोश हुए एएसआई की मौत

बड़ी खबर, दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत बीमा योजना

अमेरिका के खिलाफ तेज हुआ Tariff war, कनाडा भी लगाएगा 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क

LIVE: ट्रंप टैरिफ पर एक्शन में कनाडा और EU, किन वस्तुओं पर बढ़ाया कर?

यूपी में पहले होली, फिर नमाज, अलर्ट पर पुलिस

अगला लेख