फ्लैग मीटिंग के बाद भी नहीं माना पाकिस्तान, फिर दागे मोर्टार

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 6 जून 2018 (17:24 IST)
जम्मू। बीएसएफ अधिकारियों के साथ हुई फ्लैग मीटिंग के चंद घंटे बाद पाकिस्तान ने सरहद पर अपनी नापाक हरकतों का सिलसिला एक बार फिर शुरू कर दिया। सरहद पर पाकिस्तान के एक मानवरहित टोही विमान ने भारतीय सेना कैंप में हलचल उत्पन्न कर दी।

टोही विमान (यूएवी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू जिले के आरएसपुरा की अब्दुल्लियां पोस्ट के ऊपर उड़ान भरी। टोही विमान काफी ऊंचाई पर होने के कारण भारतीय सीमा का पूरा इलाका उसकी नजर में था। इससे पहले कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से कोई कार्रवाई की जाती, यूएवी सीमा से दूर पाकिस्तान की ओर चला गया।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को यह यूएवी हाई डेफीनेशन कैमरे से भारतीय इलाकों की फोटोग्राफी करने के लिए उड़ाया गया। इसके बाद अखनूर सेक्टर के परगवाल में मोर्टार शेल दागे। इसके अलावा मंगलवार सुबह शांति का विश्वास दिलाने वाले पाकिस्तान ने एलओसी पर राजौरी जिले के झंगड़ सेक्टर में गोलाबारी कर अपनी नापाक नीयत दिखा दी।

फ्लैग मीटिंग के चंद घंटे बाद अखनूर सेक्टर के परगवाल में भी मोर्टार शेल दागे। भारत की ओर से भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इसके बाद गोलाबारी रुक गई। पाकिस्तान के दुस्साहस से सीमांत क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। हालांकि, बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के डीआईजी अखिलेश्वर सिंह ने आईबी पर जम्मू के अखनूर सेक्टर में गोलाबारी से इंकार किया है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि पाक की ओर से गोलाबारी की गई है।

15 मई के बाद से जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा व जम्मू जिलों में पाक की भारी गोलाबारी में चार सीमा प्रहरी शहीद हो चुके हैं, जबकि 10 आम नागरिक भी मारे गए हैं। इस बीच वादी में रमजान के मद्देनजर आतंकियों के खिलाफ घोषित एकतरफा संघर्षविराम को दो माह और बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह के प्रस्तावित कश्मीर दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

गृहमंत्री का दौरा ही संघर्ष विराम का भविष्य तय करने के अलावा अलगाववादी खेमे के साथ बातचीत की जमीन का आधार तय करेगा, ऐसा सभी का विचार है। गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथसिंह सात जून से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

इस दौरान वह उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे इलाकों का दौरा करने के अलावा श्रीनगर में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रमजान संघर्ष विराम के बाद पैदा हुए हालात की समीक्षा करेंगे। वह अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों का भी जायजा लेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़

गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को पेंसिल शार्पनर से किया घायल, जानिए क्या है मामला?

बंगाल में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर गोलीबारी, किसने चलाई गोलियां?

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

अगला लेख