LoC पर पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी में 3 नागरिक मारे गए, कस्बों के भीतर गिर रहे तोप के गोले

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर अपने तोपखानों के मुंह भी खोल दिए हैं।

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 7 मई 2025 (08:11 IST)
Firing on LoC : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के उपरांत पाक सेना ने एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर अपने तोपखानों के मुंह भी खोल दिए हैं।  परिणाम में तीन लोगों की जानें चली गईं। पाक सेना ने कई भारतीय शहरों पर और कस्‍बों पर गोलों की बरसात की है। ALSO READ: Operation Sindoor : भारत ने क्यों किया बहावलपुर और मुरीदके पर हमला, क्या हैं इनका आतंकी कनेक्शन?
 
सेना प्रवक्‍ता ने बताया कि 6-7 मई की रात को जम्मू कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी और तोपों से गोलाबारी की गई, जिसमें तीन नागरिकों की जान चली गई। मरने वालों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाईन नूर मौत सगरा मेंढर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन मृत्यु बालाकोट तहसील मेंढर तथा रूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह मोहल्ला सरदारान, मनकोट के तौर पर की गई है।
 
 
भारतीय सेना ने कहा कि गोलाबारी अकारण की गई थी और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर की गई। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "06-07 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से तोपों से गोलाबारी सहित मनमानी गोलीबारी की। अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना आक्रामकता का आनुपातिक तरीके से जवाब दे रही है। 
 
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार से गोलाबारी की, जबकि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। ALSO READ: Operation Sindoor : भारत ने क्यों किया बहावलपुर और मुरीदके पर हमला, क्या हैं इनका आतंकी कनेक्शन?
 
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक अन्‍य महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुंछ कस्‍बे के भीतर भी तोप के गोले गिरे हैं।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय हमलों के तुरंत बाद पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मण तथा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके से सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर मिली।
 
अधिकारियों ने बताया कि सीमा की रखवाली कर रहे भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलाबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor: इस तरह 15 दिन में ही निपटा दी एयरफोर्स ने पहलगाम हमले की फाइल, हैमर, स्कैल्प, राफेल ने 25 मिनट में पाकिस्तान में मचा दी तबाही

भारत से बदला लो, अब पाकिस्तान में ‍सेना को खुली छूट

Operation Sindoor के बाद क्या बंद हो जाएगा PSL? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

Operation Sindoor में हनुमानजी के आदर्शों का पालन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अशोक वाटिका की तरह उजाड़े आतंकियों के ठिकाने

Operation sindoor पर आया इजराइल का बयान, भारत को लेकर कही बड़ी बात

अगला लेख