पुंछ और राजौरी में पाक सैनिकों की गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Webdunia
शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (17:31 IST)
जम्मू। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी एवं पूंछ जिलों में बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार को गोलीबारी की। भारत की ओर से इसका करारा और प्रभावी जवाब दिया गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां कहा, पाकिस्तानी सेना ने पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर के मानकोट और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर इलाके में सुबह करीब 8 बजे बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू की।

पाक सेना ने दोनों इलाकों में छोटे हथियारों तथा मोर्टारों से भारी पैमानी पर गोले बरसाए। प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने पाक की कार्रवाई का करारा एवं प्रभावी जवाब दिया। इस दौरान हमारी ओर से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

जैश का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार : जम्मू-कश्मीर के बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने एक खुफिया सूचना के बाद बारामूला के राफियाबाद के परायपोरा में एक जांच चौकी स्थापित की। जांच के दौरान तवहीद अहमद लोन नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया कि तवहीद ने यह कबूल किया कि वह जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था। इस संबंध में डांगीवाचा थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने गुरुवार को भी अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्म के 3 सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख