भारत की विकास दर रहेगी 7.5 प्रतिशत : राजीव कुमार

Webdunia
मंगलवार, 1 मई 2018 (23:56 IST)
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि देश के आकांक्षी युवा निम्न विकास दर और कम स्तर के रोजगार को स्वीकार नहीं करेंगे।


कुमार ने यहां एक व्याख्यानमाला में कहा कि जब तक युवा आबादी के लिए बेहतर रोजगार उपलब्ध नहीं होगा, तब कहीं हमारी युवा पीढ़ी भयावह न बन जाए। उन्होंने कहा कि यदि हम नहीं चाहते हैं कि हमारी युवा आबादी देश के लिए भयावह आबादी बने तो इसके लिए तीव्र विकास दर हासिल करना होगा और विकास को अधिक समग्र बनाना होगा।

उन्होंने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अर्थव्यवस्था में गति लाने में सहायक 10 कारकों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में किए गए नीतिगत उपायों से भारतीय अर्थव्यवस्था में अब तेजी आने लगी है।

कुमार ने स्टील, सीमेंट और भारी व्यावसायिक वाहन के क्षेत्र में आई तेजी का हवाला देते हुए कहा कि अब न सिर्फ उपभोग की मांग बढ़ी है, बल्कि निवेश मांग में तेजी आने लगी है। उन्होंने वर्ष 2018-19 में देश की विकास दर 7.5 प्रतिशत रहने का भरोसा जताते हुए कहा कि अभी देश की अर्थव्यवस्था 2.5 लाख करोड़ डॉलर की है, जो वर्ष 2022-23 तक बढ़कर 4 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी।

उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा पर भारत को बाहर से मिल रही चुनौती का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अभी विकास के मामले में जिस स्थिति में है 30 वर्ष पूर्व चीन की स्थिति भी ऐसी ही थी, लेकिन अभी चीन भारत की तुलना में पांच गुना बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम निर्यात को बढ़ावा देना होना चाहिए। इसके लिए भारत को निर्यात संवर्धन नीति की जरूरत है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे मामले में नहीं थमा बवाल, क्या बोलीं कंगना रनौत?

सुप्रीम कोर्ट की आंतरिक समिति ने शुरू की जांच, जस्टिस वर्मा के घर मिले थे अधजले नोट

Weather Update : पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार, पंजाब से मध्य प्रदेश तक गर्मी की मार

CM पुष्कर धामी बोले, UCC मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न समाप्त करेगी

दिल्ली में 1 लाख करोड़ का बजट, बिजली, पानी समेत 10 क्षेत्रों पर ध्यान

अगला लेख