गुजरात दंगों पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री को भारत ने बताया 'दुष्प्रचार'

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (20:26 IST)
नई दिल्ली। भारत ने वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बने बीबीसी के वृतचित्र को 'दुष्प्रचार का एक हिस्सा' करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है। वहीं दूसरी ओर इस डॉक्यूमेंट्री और प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपनी असहमति जताई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बीबीसी के इस वृतचित्र पर सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक विशेष ‘गलत आख्यान’ को आगे बढ़ाने के लिए दुष्प्रचार का एक हिस्सा है। गौरतलब है कि यह वृतचित्र गुजरात में हुए दंगों पर है, जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे।

बागची ने कहा, यह हमें इस कवायद के उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडा के बारे में सोचने पर मजबूर करता है।उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वाग्रह, निष्पक्षता की कमी और औपनिवेशिक मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है। प्रवक्ता ने कहा कि यह वृतचित्र उस एजेंसी और उन लोगों की मानसिकता को प्रदर्शित करता है जो इस आख्यान को फिर से आगे बढ़ा रहे हैं।

डॉक्यूमेंट्री पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी जताई असहमति : ब्रिटिश संसद में सांसद इमरान हुसैन ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री और प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए झूठे आरोपों को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से उनके विचार पूछे थे।

इसके जवाब में सुनक ने कहा कि वे ऐसे चरित्र चित्रण से सहमत नहीं हैं। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने पर बातचीत की थी।
Edited By : Chetan Gour (इनपुट भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

UP : प्रयागराज में बाढ़ का कहर, मंत्री नंदी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आंध्रप्रदेश में बड़ा हादसा, ग्रेनाइट खदान में गिरी चट्टान, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

पंजाब में खोले जाएंगे 200 नए 'आम आदमी क्लीनिक', मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

अगला लेख