भारत ने म्यांमार को कितनी राहत सहायता भेजी, रणधीर जायसवाल ने दिया यह बयान

Randhir Jaiswal
Webdunia
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (00:58 IST)
भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को मानवीय सहायता के रूप में अब तक लगभग 650 मीट्रिक टन राहत सामग्री भेजी है। यह मदद सामग्री ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारतीय वायुसेना के 7 विमानों और भारतीय नौसेना के 5 जहाजों से भेजी गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय सेना के नेतृत्व वाला ‘फील्ड हॉस्पिटल’ म्यांमार में अपना मानवीय मिशन जारी रखे हुए है और इसकी मेडिकल टीम ने 1300 से अधिक मरीजों का इलाज किया है। पिछले सप्ताह म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के कारण मृतकों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है।
 
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय सेना के नेतृत्व वाला ‘फील्ड हॉस्पिटल’ म्यांमार में अपना मानवीय मिशन जारी रखे हुए है और इसकी मेडिकल टीम ने 1300 से अधिक मरीजों का इलाज किया है।
ALSO READ: म्यांमार के मुखिया से बोले पीएम मोदी, हम आपकी मदद को तैयार हैं, नसीहत भी दी
उन्होंने कहा, हम किसी भी अन्य जरूरत के लिए म्यांमार के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम म्यांमार को उनकी ओर से मांगी गई किसी भी सहायता के लिए तैयार हैं। पिछले सप्ताह म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के कारण मृतकों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है।
 
भारत ने 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद त्वरित कदम के रूप में अपना राहत मिशन ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया। जायसवाल ने कहा, अब तक हमने करीब 650 मीट्रिक टन मानवीय सहायता भेजी है। ये सहायता भारतीय वायुसेना के सात विमानों और भारतीय नौसेना के 5 जहाजों के जरिए भेजी गई। हमने खोज और बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की 80 सदस्‍यीय टीम भी भेजी थी। उन्होंने अपना मिशन पूरा कर लिया और वतन लौट आए हैं।
ALSO READ: म्यांमार में इंडिया का ऑपरेशन ब्रह्मा, भूकंप में दफ्न हुई नमाज अता करती महिला, NDRF ने अंतिम मुद्रा में निकाला शव
‘फील्ड हॉस्पिटल’ को भारतीय वायु सेना के दो सी-17 हेवी-लिफ्ट विमानों का इस्तेमाल करके म्यांमार पहुंचाया गया था। म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख, वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने छह अप्रैल को भारत द्वारा स्थापित ‘फील्ड हॉस्पिटल’ का दौरा किया।
 
जायसवाल ने कहा, अब तक 1,300 से अधिक मरीजों का वहां इलाज किया जा चुका है और हर दिन करीब 250 लोग इलाज के लिए इसमें आते हैं। वरिष्ठ जनरल भी वहां पहुंचे...हमारी टीम की काफी सराहना हुई है। जायसवाल ने चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ जनरल मिन के बीच बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक का भी जिक्र किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

6 दिन पहले ही हुई दी शादी, हनीमून पर पहलगाम गए नेवी अफसर की आतंकियों ने ली जान

मृतकों के शव पहुंचने लगे श्रीनगर, कश्‍मीर छोड़ने की चाह में पर्यटक श्रीनगर एयरपोर्ट पर

LIVE: रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला, सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश

पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?

पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना

अगला लेख