rashifal-2026

गोलों की बरसात के बीच LOC और LAC दोनों तरफ जूझना होगा भारतीय सेना को

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (20:38 IST)
जम्मू। अगले कुछ महीनों में भारतीय सेना (Indian Army) को एलएसी (LAC) तथा एलओसी (LOC) पर एकसाथ दो मोर्चों पर जूझना होगा। एलएसी पर चीनी सेना (Chinese Army) लद्दाख (Ladakh) में मोर्चा खोले हुए है और अब एलओसी पर पाक सेना ने भयानक गतिविधियां आरंभ की हैं। रक्षा अधिकारी भी इस बात को लेकर चिंता प्रकट कर रहे हैं।

पाकिस्तान से सटी 814 किमी लंबी एलओसी तथा 264 किमी लंबी आईबी अर्थात इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर के बावजूद पाक सेना गोले बरसा भयानक माहौल पैदा किए हुए है। सीजफायर उल्लंघन (Ceasefire violation) के पीछे का उसका मकसद आतंकियों तथा हथियारों को इस ओर भिजवाना है।

8 महीनों में 3200 बार संघर्ष विराम उल्लंघन : एलओसी पर परिस्थिति कितनी भयानक हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 8 महीनों में 3200 बार संषर्घ विराम का उल्लंघन करने वाली पाक सेना को करारा जवाब देने की खातिर सीजफायर के बावजूद भारतीय सेना को कई बार बोफोर्स तोपों का मुंह खोलना पड़ा है। हर बार पाक सेना को जबरदस्त क्षति उठानी पड़ती है पर बावजूद इसके वह ऐसे कामों से बाज नहीं आती है।

एलओसी और आईबी पर सीजफायर के बावजूद युद्ध का माहौल है। फिलहाल एलएसी पर ऐसा तो नहीं है, लेकिन जंग कब छिड़ जाए कहा नहीं जा सकता। सीजफायर के बावजूद एलओसी और आईबी को पाक सेना प्रतिदिन गोलों की बरसात से पाट रही है। ऐसे में लोगों को चिंता इसके प्रति है कि इस साल 26 नवंबर को क्या सीजफायर अपने 17 साल पूरे कर पाएगा।

चिंता का माहौल एलएसी को लेकर भी है, जहां चीनी सेना लगातार अपने सैनिकों की तादाद को बढ़ा रही है। अनुमानतः 70 से 80 हजार चीनी सैनिक लद्दाख सेक्टर में आ जुटे हैं। दोनों पक्ष आमने सामने हैं। बस एक चिंगारी की जरूरत है और दोनों के बीच युद्ध किसी भी समय छिड़ सकता है। चीनी सेना की ओर से ऐसे प्रयास कई बार हो चुके हैं पिछले 3 हफ्तों में जिससे युद्ध की चिंगारी भड़क जाए।

चीन की ओर से 4 बार फायरिंग : अब तो भारतीय सेना ने भी माना है कि इस अवधि में चीन के सैनिकों ने करीब चार बार एलएसी पर गोलियां दागी हैं। चीन का ऐसा ही आरोप भारतीय सेना पर भी है। हालांकि भारतीय सेना कहती थी कि चीनी सैनिकों के अतिक्रमण के प्रयासों को धकेलने की खातिर केवल हवाई फायरिंग की गई थी। यह हवाई फायरिंग कब आमने-सामने की गोलीबारी में बदल जाए कहना मुश्किल है।
हालांकि एलएसी का माहौल एलओसी से भी अधिक भयानक होने जा रहा है। दोनों ओर से करीब डेढ़ लाख सैनिक जमा किए जा चुके हैं। टैंक रेजिमेंटों, तोपखानों के अतिरिक्त मिसाइलों को भी तैनात किया जा चुका है। वायुसेना के लड़ाकू विमान लगातार आसमान पर गरज रहे हैं। ऐसे में सभी की चिंता आने वाले महीनों को लेकर है। खासकर भारतीय पक्ष की चिंता का कारण एकसाथ एलओसी तथा एलएसी के मोर्चों के खुल जाने की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली के लोग किस मौसम का मजा लें, PM मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका गांधी

Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च, AI फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मचा देगा धमाल

kharge vs nadda : जगदीप धनखड़ के जिक्र पर राज्यसभा में बवाल, नड्डा ने खरगे को दे डाली डॉक्टर के पास जाने की सलाह

MSP और कर्जमाफी को लेकर 5 जिलों के हजारों किसानों का हाईवे जाम, आटा-दाल साथ लाए, रूट डायवर्ट, आमजन परेशान

संसद परिसर में कुत्ते पर कलह, रेणुका चौधरी ने कहा- छोटा सा तो है, काटने वाले तो...

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं 19 वर्ष के देवव्रत महेश रेखे जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की प्रशंसा

इंदौर आरटीओ में पत्रकारों पर हमले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 अब भी फरार, पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह SIR नहीं है यह CAA हो रहा है, दिग्विजय सिंह का सरकार पर निशाना

क्‍या है संचार साथी ऐप, कैसे करेगा काम और क्‍या विशेषताएं?

मध्यप्रदेश में SIR में क्या कट जाएंगे 50 लाख वोटर्स के नाम?

अगला लेख