अटारी बॉर्डर के पास सबसे ऊंचे फ्लैगमास्ट पर लहराया तिरंगा, लाहौर से भी दिखेगा

Webdunia
सोमवार, 6 मार्च 2017 (08:16 IST)
पाकिस्तान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-पाक अटारी सीमा पर रविवार को 360 फुट ऊंचे फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया गया। इसे देश का सबसे ऊंचा फ्लैगमास्ट कहा जा रहा है। पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने इस सबसे ऊंचे फ्लैगमास्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया। इसके निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी।
झंडा लगाने वाली भारत इलेक्ट्रीकल कंपनी का यही दावा है कि मां भारती की आन-बान-शान तिरंगा लाहौर से न सिर्फ दिखाई देगा, बल्कि पड़ोसी देश को भारत के कद का भी अहसास करवाएगा।  अंतरराष्ट्रीय अटारी-वाघा सीमा पर 360 फुट ऊंचाई पर लगाया गया तिरंगा भारतीय सीमा से 10 से 12 किलोमीटर पहले छिड्डन टोल प्लाजा से दिखना शुरू हो जाता है। रोड सीधी न होने की वजह से ये चाहे  छिड्डन से दिखता है, पर माहिरों का दावा है कि लाहौर की सड़क सीधी होने की वजह से ये दूर से दिखेगा। वाघा से लाहौर 20 किलोमीटर की दूरी पर है। 
उधर, देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने को लेकर रखे गए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी देश के प्रति जज्बों को उफान पर रखा। बीएसएफ के जवानों ने सलामी दी तो हर किसी ने सेल्यूट करते हुए अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। भारत-पाक दोनों देशों की रिट्रीट सेरेमनी के हैड राजवीर सिंह देसवाल की टीम ने तिरंगे झंडे को लहराते समय राइफलों के साथ सलामी दी। उद्घाटन समारोह के बाद जैसे ही पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार हरिंदर सोहल ने मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती.., जहां ढाल ढाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा.. आदि गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान की तो मंत्री अनिल जोशी, बीएसएफ के आईजी मुकुल गोयल सहित बीएसएफ के जवान, भाजपा के कार्यकर्ता व रिट्रीट सेरेमनी देखने आए लोग झूम उठे। (भाषा से इनपुट)
Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग ने क्‍यों दिया भाजपा और कांग्रेस को नोटिस

LIVE: उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा, पुणे में बोले राजनाथ सिंह

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

अगला लेख