तनाव के बीच भारत का एक और कड़ा एक्‍शन, पाकिस्‍तानी PM शरीफ का YouTube अकाउंट बैन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 मई 2025 (19:07 IST)
Shehbaz Sharif YouTube channel Ban : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान मोदी सरकार ने एक और कड़ा एक्‍शन लिया है। सरकार ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के उद्देश्य से भ्रामक सामग्री प्रसारित करते पाए गए।

खबरों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत मोदी सरकार ने एक और कड़ा एक्‍शन लिया है। सरकार ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। सरकार ने न केवल पाकिस्तानी राजनीतिक नेताओं के खातों के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि खिलाड़ियों, सोशल मीडिया प्रभावितों और समाचार चैनलों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
ALSO READ: बाबर आजम रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टा अकाउंट भारत में बंद
भारत में शरीफ के चैनल को ब्लॉक करना, पाकिस्तानी वित्तमंत्री ख्वाजा आसिफ और आईएसपीआर (जो पाकिस्तानी सेना की प्रचार शाखा है) के बाद सरकार द्वारा ब्लॉक किया गया सबसे बड़ा हाई-प्रोफाइल अकाउंट है। कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया खाते भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के उद्देश्य से भ्रामक सामग्री प्रसारित करते पाए गए।

भारत में जब कोई यूजर शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल खोलने की कोशिश करता है, तो स्क्रीन पर एक संदेश दिखता है, यह कंटेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार के आदेश के अनुसार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित कारणों से प्रतिबंधित किया गया है।
ALSO READ: भारत में फंसे अपने नागरिकों को वाघा सीमा के रास्ते वापस आने की अनुमति देगा पाकिस्तान
भारत सरकार की यह कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ एक डिजिटल स्ट्राइक के रूप में देखी जा रही है। इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया था, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे थे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

VHP ने NRC और अवैध पाकिस्तानियों को लेकर केंद्र सरकार से की यह मांग

LoC पर भूमिगत बंकरों में लग रही हैं कक्षाएं, हमले से बचने के गुर भी सीख रहे हैं विद्यार्थी

Maharashtra : किराए पर कार रैकेट का भंडाफोड़, योजना से 1375 निवेशकों को ठगा, 246 वाहन बरामद

बाबर आजम रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टा अकाउंट भारत में बंद

मौसम की मार, 19 सालों में भारत में 35000 लोगों की हुई मौत

अगला लेख