Atrocities on Minorities in Pakistan: विभिन्न देशों में बसे भारतीय समुदाय के लिए काम करने वाले एक संगठन ने पाकिस्तान में हिन्दुओं और सिखों (Hindus and Sikhs) के उत्पीड़न पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग (Muslim World League) के समक्ष चिंता जताई है। संगठन ने लीग से पाकिस्तानी नेतृत्व के समक्ष इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल ईसा को लिखे पत्र में इंडियन वर्ल्ड फोरम (आईडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने कहा कि पाकिस्तान में 'हिन्दू और सिख लड़कियों का जबरन धर्मांतरण, अपहरण और राज्य प्रायोजित अल्पसंख्यकों की हत्या जैसे अत्याचार हो रहे हैं', जो चिंता के विषय हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की जनसांख्यिकी में कमी इंगित करती है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र का अनुपालन नहीं कर रहा है। खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध प्रांत में कई लड़कियों का अपहरण किया गया या वे लापता हैं और उनका यौन शोषण किया जा रहा है। मुस्लिम वर्ल्ड लीग एक अंतरराष्ट्रीय गैरसरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय मक्का है और सभी मुस्लिम देश इसके सदस्य हैं।(भाषा)
Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे
भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी
प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्या है उनका बंगला कनेक्शन
UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां
क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे