Pravasi Bhartiya Divas Sammelan Indore: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए देश का सबसे स्वच्छ शहर तैयार, मेहमानों का भावभीना स्वागत

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (19:23 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर रविवार से शुरू होकर 3 दिन तक चलने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी के लिए सज-धजकर तैयार है। यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है,क्योंकि 4 साल के अंतराल के बाद इसे पहली बार ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अलग-अलग देशों से आए मेहमानों का भावभीना स्वागत किया गया।
 
दुनिया में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद यह पहला मौका होगा, जब 70 देशों के करीब 3,000 भारतवंशी अपनी मातृभूमि पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेकर अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। इस बीच सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अलग-अलग देशों के कई भारतवंशी शनिवार को इंदौर पहुंचे जिनका स्थानीय लोगों ने भावभीना स्वागत किया।
 
संयुक्त अरब अमीरात से आए मेहमानों में शामिल मुकेश गुप्ता ने 'भारतमाता की जय' का नारा लगाते हुए बताया कि इस खाड़ी देश से करीब 600 भारतवंशी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे। गुप्ता ने कहा कि हमारे जोरदार स्वागत से हमें तुरंत अहसास हुआ कि हम अपने घर आ गए हैं। हम 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
 
मॉरिशस से आए बुजुर्ग गुरमीत सच्चू इंदौर आगमन पर अपने स्वागत के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंदौर आने पर मेरा इतना शानदार स्वागत होगा। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस' का उद्घाटन केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस' के मौके पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद जनेटा मैस्करेनहास सम्मानीय अतिथि होंगी।
 
उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारत की आजादी में प्रवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए 'प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान' विषय पर प्रवासी भारतीय दिवस की पहली डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि भारत की वर्तमान जी-20 अध्यक्षता के मद्देनजर सोमवार को एक विशेष टाउन हॉल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले भारतवंशियों को 'प्रवासी भारतीय सम्मान 2023' प्रदान करेंगी और सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए एक डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' जारी किया जाएगा, जो सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करेगा। पिछला 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' महामारी के प्रकोप के चलते 2021 में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 को बताया अभूतपूर्व कर राहत देने वाला

15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है, जो करना है हमें ही करना है, राज्यसभा में ऐसा क्यों बोले अमित शाह

अगला लेख