Pravasi Bhartiya Divas Sammelan Indore: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए देश का सबसे स्वच्छ शहर तैयार, मेहमानों का भावभीना स्वागत

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (19:23 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर रविवार से शुरू होकर 3 दिन तक चलने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की मेजबानी के लिए सज-धजकर तैयार है। यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण है,क्योंकि 4 साल के अंतराल के बाद इसे पहली बार ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अलग-अलग देशों से आए मेहमानों का भावभीना स्वागत किया गया।
 
दुनिया में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद यह पहला मौका होगा, जब 70 देशों के करीब 3,000 भारतवंशी अपनी मातृभूमि पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेकर अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। इस बीच सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अलग-अलग देशों के कई भारतवंशी शनिवार को इंदौर पहुंचे जिनका स्थानीय लोगों ने भावभीना स्वागत किया।
 
संयुक्त अरब अमीरात से आए मेहमानों में शामिल मुकेश गुप्ता ने 'भारतमाता की जय' का नारा लगाते हुए बताया कि इस खाड़ी देश से करीब 600 भारतवंशी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे। गुप्ता ने कहा कि हमारे जोरदार स्वागत से हमें तुरंत अहसास हुआ कि हम अपने घर आ गए हैं। हम 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
 
मॉरिशस से आए बुजुर्ग गुरमीत सच्चू इंदौर आगमन पर अपने स्वागत के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंदौर आने पर मेरा इतना शानदार स्वागत होगा। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस' का उद्घाटन केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। 'युवा प्रवासी भारतीय दिवस' के मौके पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद जनेटा मैस्करेनहास सम्मानीय अतिथि होंगी।
 
उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारत की आजादी में प्रवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए 'प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान' विषय पर प्रवासी भारतीय दिवस की पहली डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि भारत की वर्तमान जी-20 अध्यक्षता के मद्देनजर सोमवार को एक विशेष टाउन हॉल कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले भारतवंशियों को 'प्रवासी भारतीय सम्मान 2023' प्रदान करेंगी और सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए एक डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' जारी किया जाएगा, जो सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करेगा। पिछला 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' महामारी के प्रकोप के चलते 2021 में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

अगला लेख