Indore Missing Couple : राजा-सोनम रघुवंशी मामले में स्थानीय गाइड का चौंकाने वाला खुलासा, लापता वाले दिन उनके साथ थे 3 पुरुष

गाइड ने दावा किया कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 जून 2025 (23:57 IST)
हनीमून के लिए निकले सोनम और राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय के शिलांग से लापता हो गए थे। राजा का शव 2 जून को मिला। पुलिस का कहना है कि राजा की हत्या की गई थी। इस मामले में स्थानीय गाइड का नया दावा सामने आया है।  मेघालय के एक पर्यटक गाइड ने शनिवार को दावा किया कि इंदौर से हनीमून मनाने आए नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम जिस दिन सोहरा इलाके से लापता हुए, उस दिन उनके साथ तीन पुरुष भी थे।
ALSO READ: कहां है सोनम रघुवंशी? CM मोहन यादव ने किया CBI जांच का अनुरोध
एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी है। सोहरा से 23 मई को लापता हुए राजा का शव दो जून को एक गड्ढे में मिला था जबकि उसकी पत्नी की तलाश जारी है। मावलाखैत के एक गाइड अल्बर्ट पडे ने पीटीआई को बताया कि उसने 23 मई को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखैत तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए इस जोड़े को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ देखा था। पडे ने बताया कि वह दंपति को पहचानता है क्योंकि एक दिन पहले उसने नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए उन्हें अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था।
ALSO READ: Trump Vs Musk : एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों में क्यों आ रही खटास, साइकोलॉजिस्ट ने बताया कारण
चारों हिन्दी में बात कर रहे थे 
पडे के मुताबिक चार पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं। गाइड ने बताया कि उसने 22 मई को उन्हें नोंग्रियात तक ले जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने भा वानसाई नाम के एक अन्य गाइड को काम पर रख लिया था और ‘शिपारा होमस्टे’ में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के वापस लौट आए। गाइड ने दावा किया कि जब तक मैं मावलाखैत पहुंचा, तब तक उनका स्कूटर वहां नहीं था। पडे ने पुलिस को बयान भी दे दिया है।
 
कई किलोमीटर दूर मिला था स्कूटर 
पुलिस ने बताया कि नवविवाहिता का किराए का स्कूटर मावलाखैत में पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में मिला था, जिसमें चाबियां भी लगी हुई थीं। इस बीच, सोनम का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन शिलांग में डेरा डाले हुए उसके भाई गोविंद ने राज्य सरकार पर पर्याप्त प्रयास नहीं करने और उसे मरा मानकर ढूंढ़ने का आरोप लगाया है।
ALSO READ: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में मैच फिक्सिंग, राहुल गांधी के आरोप पर चुनाव आयोग ने कहा- हारने पर बदनाम करना बेतुका काम
भाई को विश्वास जीवित है बहन
गोविंद ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जीवित है। वे उसे ऐसे खोज रहे हैं जैसे वह मर चुकी हो। उन्होंने अधिकारियों से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या किसी अन्य एजेंसी से मदद लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया कि सरकार लापता महिला को खोजने के लिए ‘कोई कसर नहीं छोड़ रही है’।
 
हालांकि क्षेत्र में अत्यधिक बारिश और कोहरे के कारण दृश्यता केवल कुछ फुट रह गई है, जिससे खोज अभियान प्रभावित हो रहा है। राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग फॉल के पास एक घाटी में मिला था। भाषा ​ Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख