इंदौर की मशहूर सर्राफा चाट चौपाटी बारूद के ढेर पर, क्या बोली नगर निगम की समिति

सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (06:00 IST)
Sarafa Chaat Chowpatty Indore: अपने जायकेदार पकवानों के लिए देश-विदेश में मशहूर इंदौर की रात्रिकालीन सर्राफा चाट-चौपाटी (Sarafa Chaat Chowpatty) को शहरी निकाय की एक जांच समिति ने मंगलवार को बारूद के ढेर पर बताया। समिति ने कहा कि पर्यटकों के आकर्षण के खास केंद्र चौपाटी में आग से सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि हरदा के पटाखा कारखाने में 6 फरवरी को भीषण विस्फोट के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बेहद तंग गली में चल रही सर्राफा चौपाटी में अग्नि सुरक्षा और अन्य इंतजामों की जांच के लिए 5 सदस्ईय समिति गठित की थी।
 
समिति के अध्यक्ष और महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि हमने सर्राफा चाट-चौपाटी का दौरा किया, तो लगा कि यह जगह वास्तव में बारूद के ढेर पर है। वहां अलग-अलग व्यंजन बनाने के लिए लगातार भट्टियां चलती हैं, जबकि तंग इलाका होने के चलते वहां सड़क पर लोगों की इतनी भीड़ रहती है कि वे ठीक से चल तक नहीं पाते।

ALSO READ: इंदौर के एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे घोषित
 
सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन : उन्होंने बताया कि पकवानों के दुकानदारों के एक तबके ने सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन किया है, जबकि एक अन्य तबका चाहता है कि उचित इंतजाम करके इसे वर्तमान जगह पर ही चलाया जाए। राठौर ने कहा कि महापौर आम लोगों और जन प्रतिनिधियों से राय-मशविरा करके सर्राफा चाट-चौपाटी के भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। चश्मदीदों ने बताया कि बमुश्किल 20 फुट चौड़ी और आधा किलोमीटर लंबी गली में चल रही सर्राफा चौपाटी में पकवानों की कोई 250 दुकानें हैं।
 
हर रोज रात 8 बजे के बाद जेवरात की दुकानें बंद होते ही सर्राफा बाजार, सर्राफा चौपाटी में बदल जाता है और इन दुकानों के बाहर व्यंजनों के प्रतिष्ठान सजने लगते हैं। स्वाद का यह पारंपरिक बाजार रात 2 बजे तक खुला रहता है जहां इंदौर के आम लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी भारी भीड़ रहती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कहां है शेख हसीना, भारत में या चलीं गईं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

दो सैन्य अधिकारियों की प्रेम कहानी का दुखद अंत, पूरी नहीं हो पाई कैप्टन पत्नी की अंतिम इच्छा

लॉरेंस भाई नमस्‍ते, मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लिखी चिट्ठी

EPFO से खुशखबरी! 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को होगा फायदा

भारत ने बताया, क्यों बढ़ा भारत और कनाडा के बीच तनाव?

सभी देखें

नवीनतम

बिहार में जहरीली शराब ने ली 35 लोगों की जान, शराबबंदी पर भिड़े दिग्गज

बिहार मेंं गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का आगाज, बंटोगे तो कटोगे का सियासी संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, बाल विवाह रोकथाम कानून को पर्सनल लॉ नहीं कर सकते प्रभावित

शोपियां में गैर कश्मीरी युवक की हत्या, आतंकी हमले की आशंका

क्या रॉ अधिकारी ने रची थी पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप

अगला लेख