बढ़ी इंद्राणी की न्यायिक हिरासत

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (20:05 IST)
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्याम राय की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी, वहीं सीबीआई ने उनसे जेल में पूछताछ करने के लिए अनुमति मांगी।
जेजे अस्पताल ने कहा कि इंद्राणी होश में है और उस पर इलाज का असर हो रहा है। 43 वर्षीय इंद्राणी की शुक्रवार को बाईकुला जेल में जब तबीयत खराब हो गई थी तब उन्हें जेजे अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था।
 
सरकारी जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने ने कहा कि इंद्राणी कल से ही होश में है। संभवत: हम इलाज के अगले दौर के लिए उसे मुंह से खाने की चीजें देना शुरू कर सकते हैं। पुत्री शीना की हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी और सह आरोपी खन्ना और राय की न्यायिक हिरासत मजिस्ट्रेट एमआर नटू ने 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
 
खन्ना और राय को यहां एस्पलेनैड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। जेल अधिकारियों ने इंद्राणी का वारंट अदालत में भेजा। सीबीआई ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत को बताया कि आगे की जांच के लिए उसे हिरासत आगे बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि मामले को हाल में जांच एजेंसी को सौंपा गया है। न्यायिक हिरासत बढ़ने के कुछ ही देर बाद जांच एजेंसी ने एक अर्जी दायर करके तीनों से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
 
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक अर्जी दायर करके जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है क्योंकि हम उनकी और पुलिस हिरासत की मांग नहीं कर सकते। सीबीआई की अर्जी पर अदालत में कल सुनवाई होने की उम्मीद है। एजेंसी ने उनसे पूछताछ करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह की अनुमति मांगी है। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?