बढ़ी इंद्राणी की न्यायिक हिरासत

Webdunia
सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (20:05 IST)
मुंबई। मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्याम राय की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी, वहीं सीबीआई ने उनसे जेल में पूछताछ करने के लिए अनुमति मांगी।
जेजे अस्पताल ने कहा कि इंद्राणी होश में है और उस पर इलाज का असर हो रहा है। 43 वर्षीय इंद्राणी की शुक्रवार को बाईकुला जेल में जब तबीयत खराब हो गई थी तब उन्हें जेजे अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था।
 
सरकारी जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने ने कहा कि इंद्राणी कल से ही होश में है। संभवत: हम इलाज के अगले दौर के लिए उसे मुंह से खाने की चीजें देना शुरू कर सकते हैं। पुत्री शीना की हत्या मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी और सह आरोपी खन्ना और राय की न्यायिक हिरासत मजिस्ट्रेट एमआर नटू ने 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी।
 
खन्ना और राय को यहां एस्पलेनैड अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। जेल अधिकारियों ने इंद्राणी का वारंट अदालत में भेजा। सीबीआई ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत को बताया कि आगे की जांच के लिए उसे हिरासत आगे बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि मामले को हाल में जांच एजेंसी को सौंपा गया है। न्यायिक हिरासत बढ़ने के कुछ ही देर बाद जांच एजेंसी ने एक अर्जी दायर करके तीनों से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी।
 
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक अर्जी दायर करके जेल में तीनों आरोपियों से पूछताछ करने की अनुमति मांगी है क्योंकि हम उनकी और पुलिस हिरासत की मांग नहीं कर सकते। सीबीआई की अर्जी पर अदालत में कल सुनवाई होने की उम्मीद है। एजेंसी ने उनसे पूछताछ करने के लिए कम से कम तीन सप्ताह की अनुमति मांगी है। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, कहा- सबको जेल भेजने की साजिश

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे