भारत में एक बार फिर बहाल होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कुछ देशों पर रहेगा अब भी प्रतिबंध

लगभग 14 ऐसे देश हैं, जहां कोरोना मामलों के फिर से बढ़ने की वजह से अभी भी प्रतिबंध लागू रहेगा।

Webdunia
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (18:23 IST)
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी।
 
गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं। हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं।
 
नागर विमानन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि भारत आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने के संबंध में फैसला गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह से लिया गया है। सभी ने मिलकर भारत ये आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 15 दिसंबर से फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।
 
माना जा रहा है कि उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी फैला हुआ है। लगभग 14 ऐसे देश हैं, जहां कोरोना मामलों के फिर से बढ़ने की वजह से अभी भी प्रतिबंध लागू रहेगा।
 
प्रतिबंधित देशों के सूची में यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देश भी शामिल हैं, जहां कोरोना के नए संस्करण का पता चला है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने हाल ही में कहा था कि इस साल के अंत तक कोविड की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा।
<

Resumption of scheduled commercial international passenger services to/from India may be resumed from 15th December 2021: MoCA

Based on the countries recognised as "at-risk" by MoHFW, the countries have been categorised into 3 categories with separate capacity restrictions: MoCA pic.twitter.com/nHZ5i1GPKY

— ANI (@ANI) November 26, 2021 >
उल्लेखनीय है कि अफ्रीका में कोरोना का एक चिंताजनक स्वरूप सामने आया है। डब्ल्यूएचओ ने भी कोरोना के इस नए स्वरूप को लेकर चिंता जताई है। हालांकि एक शीर्ष विशेषज्ञ का कहना है कि कोविड-19 रोधी टीकों का इस स्वरूप पर असर का पता लगाने में हफ्ते लग जाएंगे।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?