नवाबों के शहर में मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Webdunia
सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (23:39 IST)
नई दिल्ली। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह नवाबों के शहर लखनऊ में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक सरकार पहले योग दिवस के मुख्य समारोह के लिए लखनऊ के अलावा भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, रांची और बेंगलूरू के नाम पर विचार कर रही थी।
 
आयुष मंत्रालय के अधिकारियों के एक दल ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश की राजधानी का दौरा किया और तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संभावित आयोजन स्थल के तौर पर रमाबाई अंबेडकर मैदान, बुद्ध विहार शांति उपवन और जनेश्वर मिश्रा पार्क को चुना है।
 
अधिकारियों ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के नाम को अंतिम रूप दिया गया है लेकिन समारोह स्थल पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय फैसला करेगा। 
 
मंत्रालय देशभर में प्रत्येक जिले के कम से कम एक शहर में बड़े योग कार्यक्रम के आयोजन की भी योजना बना रहा है। पेरिस, लंदन और न्यूयार्क समेत दुनिया के कुछ प्रमुख शहरों में भी समारोहों का आयोजन किया जा सकता है।
 
आयुष मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि एक जिले में एक से ज्यादा शहर में आयोजन हो सकता है जिसका मतलब है कि इस साल देशभर में 700 से अधिक स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब 150 देश इस महाआयोजन में भाग ले सकते हैं। उन देशों में स्थित भारतीय मिशन इस संबंध में समन्वय कर रहे हैं।
 
अधिकारी के मुताबिक पेरिस में एफिल टॉवर, लंदन में ट्रैफलगर स्क्वायर और न्यूयॉर्क के सेंट्रल गार्डन्स समेत दुनिया के कुछ प्रमुख ऐतिहासिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लोगों से योग दिवस से संबंधित वेब पेज पर जाने और योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया है। अधिकारी के मुताबिक अब तक 2.6 लाख लोगों ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया है। (भाषा) 
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस

अगला लेख