Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश हुआ दोगुना, 4.6 अरब डॉलर पर पहुंचा

हमें फॉलो करें कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश हुआ दोगुना, 4.6 अरब डॉलर पर पहुंचा
, बुधवार, 30 नवंबर 2022 (17:07 IST)
नई दिल्ली। कृषि और खाद्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में निवेश पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2 गुना होकर 4.6 अरब डॉलर हो गया। एजफंडर और ओमनिवोर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वृद्धि की वजह रेस्तरां बाज़ार और ई-किराने में अधिक निवेश होना है।

इंडिया एग्रीफूडटेक इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2022 के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में एग्रीफूडटेक स्टार्टअप में कुल निवेश 4.6 अरब डॉलर का हुआ, जो 2020-21 से 119 प्रतिशत अधिक था। वित्त वर्ष 2020-21 में 189 सौदों की तुलना में 2021-22 में सौदों की संख्या भी बढ़कर 234 हो गई।

एजफंडर, फूडटेक और एग्रीटेक उद्यम पूंजी कंपनी है, जबकि ओमनिवोर भारत में स्थित एक उद्यम पूंजी कंपनी है, जो कृषि और खाद्य प्रणालियों के भविष्य का निर्माण करने वाले उद्यमियों को धन देती है। कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ने 140 सौदों के माध्यम से 1.5 अरब डॉलर जुटाए, जो साल दर साल 185 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

ओमनिवोर के प्रबंध भागीदार मार्क काह्न ने कहा, निवेश के रुझान इस बात का प्रमाण हैं कि एग्रीफूडटेक क्षेत्र को अब विशिष्ट नहीं कहा जा सकता है। इसने दुनियाभर के सामान्य उद्यम पूंजी कंपनियों का ध्यान आकर्षित किया है, जो समझते हैं कि यह भारत के विशाल कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण है
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indore : घिनौने और अश्लील वीडियो बनाने के शौकीन पति का पत्नी ने चालाकी से किया पर्दाफाश, सामने आया डरावना सच