स्पॉट फिक्सिंग मामले में 25 जुलाई को तय होंगे आरोप

Webdunia
सोमवार, 29 जून 2015 (09:18 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप तय करने संबधी फैसला सोमवार को 25 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया। इस मामले में निलंबित क्रिकेटर अजित चंदीला, एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण के अलावा अन्य लोग आरोपी हैं जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील भी शामिल है

जज ने 23 मई को इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सोमवार का दिन तय किया था और आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को छह जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था। आरोप तय होने के बाद ट्रायल शुरू होगा। श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई, 2013 को गिरफ्तार किया गया था और 11 जून तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। श्रीसंत पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा को आज इस संबंध में फैसला सुनाना था लेकिन उन्होंने कहा कि आदेश पत्र अभी तैयार नहीं हो पाया है। अदालत ने इस संबंध में फैसला सुनाने के लिए 25 जुलाई की तिथि तय की और कहा कि यदि इस मामले में कोई स्पष्टीकरण है तो वह उसे मांगेगी।
 
अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने संबंधी फैसला सुनाने के लिए 23 मई को आज का दिन निर्धारित किया था और आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को छह जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था।
 
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अपने आरोप पत्र में 42 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें से छह भगोड़े हैं। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया