कश्मीर में आईएस की आहट, अलगाववादी भी डरे...

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2017 (13:55 IST)
श्रीनगर। 28 सालों से कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की ज्वाला को भड़काने वाले आतंकियों और अलगाववादियों के लिए अब खतरा सुरक्षाबल नहीं बल्कि विश्व के खतरनाक आतंकी गुट आईएसआईएस के कदमों की चाप है। वे आईएस को कश्मीर से दूर रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं और उनकी यह कोशिश कहां तक कामयाब होगी यह अब समय ही बता पाएगा।
 
इस मुद्दे पर न सिर्फ कश्मीरी अलगाववादी नेता बल्कि आतंकवादी गुट भी बार-बार यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि कश्मीर का आंदोलन पूरी तरह से स्वदेशी और स्थानीय है। वे कहते हैं कि कश्मीर में जो आंदोलन छेड़ा गया है वह कश्मीर की आजादी की खातिर है और उसमें आईएस तथा अल-कायदा की कोई भूमिका न कभी थी और न ही कभी होगी।
 
यह सच है कि जब-जब आईएस ने कश्मीर को लेकर अपनी योजना का खुलासा किया, कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की परेशानी बढ़ गई। वे जानते थे कि अगर उन्होंने आईएस के प्रति एक भी शब्द बोला तो वह उनके आंदोलन के विरुद्ध जाएगा और भारतीय सरकार उसका लाभ इंटरनेशनल लेवल पर उठा लेगी।
 
पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इसे स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। वह इसके सबूत पेश कर रही हैं कि कश्मीरी युवकों का रुझान आईएस की ओर बढ़ा है। कश्मीरी युवक आईएस को ‘न्योता’ भी दे रहे हैं कश्मीर में आने का। अगर आईएस के प्रति मिलने वाली खबरों को देखें तो कश्मीर के लिए भी आईएस अपनी योजना का खुलासा बहुत पहले कर चुका है।
 
अधिकारियों के बकौल, भारत में पांव फैलाने की खातिर आईएस के लिए कश्मीर सबसे अहम और नाजुक मुद्दा है। वह इसी रास्ते से भारत में घुसपैठ में कामयाब हो सकता है। यह बात अलग है कि अलगाववादी नेता भारतीय एजेंसियों के ऐसे सभी रहस्योदघाटनों को कश्मीर के आंदोलन को बदनाम करने की चाल बताते हैं।
 
कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी और नरमपंथी अलगाववादी नेता मीरवायज उमर फारूक के साथ ही जेकेएलएफ के यासीन मलिक एक स्वर में एक संयुक्त बयान में यह दोहराने लगे हैं कि कश्मीर का आंदोलन स्थानीय जनता का आंदोलन है। 
 
वे अपने संयुक्त बयान में कहते थे कि आईएस और अल कायदा का इस आंदोलन से न कोई संबंध है और न ही हम चाहेंगें की वे इस ओर आएं। यह बयान उस समय आया जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले हफ्ते आईएस के कश्मीर के प्रति ताजा योजना का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने कश्मीरी युवकों और आईएस के आतंकियों के बीच होने वाली बातचीत तथा व्हाट्सएप्प चैट को डिकोड किया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

'सत्ता के सेमीफाइनल' में जीत से जमी धामी की धमक

महाकुंभ : अखिलेश यादव ने प्रयागराज पहुंचकर लगाई संगम में डुबकी, BJP ने कहा- अब सकारात्मक बोलेंगे

कर्तव्य पथ पर दिखा डेयरडेविल्स शो, आसमान में गरजे राफेल-सुखोई, परेड में सेना का मनमोहक अंदाज

Indore : वीर शहीदों के प्रति नगर निगम की शर्मसार करने वाली लापरवाही, कब जागेंगे शहर के जिम्मेदार

MP : गणतंत्र दिवस पर CM यादव के बड़े ऐलान, इंदौर में फहराया तिरंगा

अगला लेख