आईएसआई ने आतंकियों को कहा हथियार छोड़ पत्थर पकड़ो

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 23 जुलाई 2017 (21:14 IST)
श्रीनगर। पत्थरबाजों में थाने को फूंकने, पुलिस पर हमला करने और हथियार छीनने की हिम्मत आखिर कहां से आई। यह सवाल सभी को कचोट रहा होगा। जवाब भी सुरक्षा एजेंसियों को मिल चुका है। आईएसआई के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय अधिकतर आतंकी कश्मीर की ओर ‘कूच’ कर चुके हैं। उन्होंने अपने हथियार छोड़ कर पत्थर पकड़ लिए हैं।
 
इसकी पुष्टि कुछ इलाकों में पकड़े गए आतंकियों के संदेश तथा मोबाइल वार्तालाप से हुई है। पिछले दिनों मारे गए दो आतंकियों के कब्जे से बरामद दस्तावेज भी इसकी पुष्टि करते थे कि आईएसआई कश्मीर में समय चक्र को 1990 के दशक की ओर मोड़ना चाहती थी जिसके लिए बंदूक के स्थान पर वह अब पत्थरों का जमकर इस्तेमाल करना चाहती थी।
 
अगर 1990 के दशक की स्थिति का एक खाका खींचा जाए तो आज के हिंसक प्रदर्शनों के दृश्य उनसे मेल खाते हैं। आम कश्मीरियों के बीच आतंकियों के घुल मिल जाने का लाभ सिर्फ पाकिस्तान को ही मिल रहा है क्योंकि सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों द्वारा की जाने वाली फायरिंग से मासूम कश्मीरी ही मारे जा रहे हैं।
 
एक सैन्याधिकारी के बकौल, पिछले करीब कुछ दिनों से राज्य के अन्य आतंकवादग्रस्त इलाकों में आतंकी हमलों में जबरदस्त  कमी आ गई है। आतंकी इन इलाकों में नजर भी नहीं आ रहे हैं। पहले तो उन्होंने इसके प्रति खुशी मनाई थी कि आतंकवाद का सफाया हो गया पर पकड़े गए संदेशों ने उनके पांवों तले से जमीन खिसका दी।
 
आतंकी हाथों में पत्थर थामकर प्रदर्शनकारियों में घुस चुके हैं इसकी पुष्टि उन घटनाओं से हुई है जिनके कारण सभी पक्ष  हैरान थे कि आखिर कश्मीरियों में इतनी हिम्मत कैसे आ गई। पुलिसकर्मियों से हथियार छीनना, पुलिस स्टेशनों को बारूद से उड़ा देना, कई पुलिस थानों तथा एसओजी के कैम्पों को आग के हवाले करने की हिम्मत सिर्फ आतंकी ही दर्शा सकते हैं, इसे अब सुरक्षाधिकारी भी मानने लगे हैं जिन्होंने उन खबरों और सूचनाओं पर यकीन कर लिया है जिसमें कहा जा रहा था कि आईएसआई के निर्देशों पर राज्यभर में सक्रिय आतंकियों ने बंदूक छोड़ पत्थर थाम लिए हैं।
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख