‘धोखेबाज है इस्कॉन, कसाइयों को गायें बेचता है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कृष्‍ण भक्‍तों पर गंभीर आरोप

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (13:30 IST)
क्‍या कहा मेनका गांधी ने : वीडियो में मेनका गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है। उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं। उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं। उन्‍होंने आंध्रप्रदेश का उदाहरण देते हुए वीडियो में कहा कि वे एक बार में इस्कॉन की एक गौशाला में गई थीं। उन्‍होंने कहा कि वे आंध्रप्रदेश के अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था। वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली। सभी डेयरी हैं। वहां एक भी बछड़ा नहीं था। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सभी को बेचा दिया गया था।

भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है। कोई और ऐसा नहीं करता है जितना इस्‍कान वाले करते हैं। वे सड़कों पर 'हरे राम हरे कृष्ण' गाते हैं। फिर वे दूध दूध चिल्‍लाते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन वालों ने बेचे थे। उन्होंने कहा कि अगर यह लोग ऐसा करते हैं तो बाकी लोग क्‍या करते होंगे।

क्‍या कहा इस्‍कॉन ने : इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को निराधार और झूठा बताया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की रक्षा और देखभाल कर रहा है। उनकी सेवा की जाती है, बेचा नहीं जाता है।

मेनका के बयान से हैरान : इस्कॉन ने कहा, ‘हम मेनका गांधी के बयान से हैरान हैं, क्योंकि वे इस्कॉन की शुभचिंतक रही हैं।’ इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है। भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है। उनकी पूरी जिंदगी देखभाल भी होती है। इस्कॉन की गौशालाओं में आने वाली गायें वे होती हैं, जिन्‍हें गोतस्‍करी और वध से बचाई गई होती हैं।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव बने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य (Video)

क्या है भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमले का ISI कनेक्शन?

तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया

LIVE: कोतवाली पहुंचे संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क, कहा जांच में सहयोग करूंगा

अगला लेख