‘धोखेबाज है इस्कॉन, कसाइयों को गायें बेचता है’, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का कृष्‍ण भक्‍तों पर गंभीर आरोप

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (13:30 IST)
क्‍या कहा मेनका गांधी ने : वीडियो में मेनका गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है। उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं। उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं। उन्‍होंने आंध्रप्रदेश का उदाहरण देते हुए वीडियो में कहा कि वे एक बार में इस्कॉन की एक गौशाला में गई थीं। उन्‍होंने कहा कि वे आंध्रप्रदेश के अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था। वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली। सभी डेयरी हैं। वहां एक भी बछड़ा नहीं था। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि सभी को बेचा दिया गया था।

भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है। कोई और ऐसा नहीं करता है जितना इस्‍कान वाले करते हैं। वे सड़कों पर 'हरे राम हरे कृष्ण' गाते हैं। फिर वे दूध दूध चिल्‍लाते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन वालों ने बेचे थे। उन्होंने कहा कि अगर यह लोग ऐसा करते हैं तो बाकी लोग क्‍या करते होंगे।

क्‍या कहा इस्‍कॉन ने : इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को निराधार और झूठा बताया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा कि इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की रक्षा और देखभाल कर रहा है। उनकी सेवा की जाती है, बेचा नहीं जाता है।

मेनका के बयान से हैरान : इस्कॉन ने कहा, ‘हम मेनका गांधी के बयान से हैरान हैं, क्योंकि वे इस्कॉन की शुभचिंतक रही हैं।’ इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है। भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है। यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है। उनकी पूरी जिंदगी देखभाल भी होती है। इस्कॉन की गौशालाओं में आने वाली गायें वे होती हैं, जिन्‍हें गोतस्‍करी और वध से बचाई गई होती हैं।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप का PM मोदी को झटका, भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ

Nestle के CMD नारायणन बोले- Maggi मामले से सबक लिया, कंपनी में बदलाव के लिए अच्छा समय

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

Premanand Ji Maharaj Controversy: प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड के अग्निवीरों की ‘टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स’ में होगी तैनाती

अगला लेख