Gaganyaan Mission : अंतरिक्ष में भारत जल्द करेगा एक और कारनामा, ISRO चीफ ने किया यह बड़ा ऐलान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (23:23 IST)
ISRO Chairman's big statement regarding Gaganyaan Mission : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने दिसंबर तक महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना का पहला मिशन प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा है।
 
सोमनाथ ने कहा कि मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए फिलहाल कुछ रॉकेट उपकरण यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पहुंच गए हैं और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, त्रिवेंद्रम में चालक दल मॉड्यूल के एकीकरण का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा, आज हम गगनयान के पहले मिशन, जिसे जी1 कहा जाता है, पर काम कर रहे हैं जो पहला मानवरहित मिशन होगा। आज की स्थिति यह है कि रॉकेट, एस200 चरण, एल1, सी32 चरण-सभी सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में हैं।
 
सोमनाथ ने कहा कि विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, त्रिवेंद्रम में चालक दल मॉड्यूल के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है और चालक दल बचाव उपकरण प्रणाली भी तैयार है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, इसलिए हमें पूरी ‘वायरिंग’ के साथ काम पूरा करना होगा तथा परीक्षण किया जाना चाहिए। हमारा लक्ष्य यह है कि नवंबर तक पूरी प्रणाली यहां पहुंच जाएगी, और संभवत: दिसंबर तक प्रक्षेपण हो जाएगा।
ALSO READ: ISRO को बड़ी सफलता, RLV पुष्पक की लगातार तीसरी बार सफल लैंडिंग
सोमनाथ छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के सफल प्रक्षेपण के बाद बात कर रहे थे। इसरो ने आज यहां अपने लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान के जरिए भू प्रेक्षण उपग्रह ईओएस-08 और एसआर-ओ डेमोसैट उपग्रह को उनकी निर्धारित कक्षाओं में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
 
इस यान के जरिए ले जाए गए पेलोड का इस्तेमाल उपग्रह आधारित निगरानी, ​​आपदा और पर्यावरण निगरानी, ​​आग लगने का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि पर नजर रखने जैसे कई कार्यों में किया जाएगा। इस उड़ान ने उद्योग और इसरो की वाणिज्यिक शाखा ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ के बीच गठजोड़ का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
ALSO READ: ISRO चीफ सोमनाथ बोले, किसी भारतीय के चंद्रमा पर उतरने तक जारी रहेगा Moon Mission
आज का सफल मिशन उद्योग को उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने के लिए इसरो के साथ साझेदारी करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। एलवी मिशन के वाणिज्यिक प्रक्षेपण के लिए उद्योगों को इसरो के साथ साझेदारी करने की आवश्यकता से संबंधित एक सवाल के जवाब में सोमनाथ ने कहा कि हाल ही में उद्योग के साथ एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई थी।
ALSO READ: ISRO का पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत सफल परीक्षण
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत में पहला प्रौद्योगिकी हस्तांतरण इसरो और उद्योग के बीच होगा। अभिरुचि के लिए अनुरोध (आरएफआई) जारी किया गया था और एकल (इकाई) या समूह के रूप में कोई कंपनी प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (इसरो से) और इस बारे में अभिरुचि दिखा सकती है कि इसरो से क्या अपेक्षाएं हैं तथा ऐसे मिशन के लिए कैसे अर्हता प्राप्त की जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

Reliance को फ्री में जियोहॉटस्टारडॉटकॉम डोमेन देंगे दुबई के भाई-बहन

LIVE: डोमेन मामले में नया मोड़, दुबई के भाई-बहन ने कहा- रिलायंस को मुफ्त में देंगे जियो हॉट स्टार डॉट कॉम

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

अगला लेख