ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, इंटरव्‍यू में किया खुलासा, बताया अब क्‍या है स्‍थिति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 मार्च 2024 (15:40 IST)
ISRO Chief Cancer:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ को कैंसर होने की खबर आई है। हालांकि यह बात उन्हें सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग वाले दिन ही पता चल गई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी और पहले उन्‍होंने अपना मिशन पूरा किया। इस दौरान उनके चेहरे पर कोई परेशानी या टेंशन नहीं दिखी।

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी है। सोमनाथ ने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था।

चंद्रयान-3 की लांचिंग में बिगड़ी थी तबीयत : कहा जा रहा है कि ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। हालांकि, अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं। हालांकि, तब तक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं थी. कुछ भी तब पता नहीं था'

उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी एक झटका थी।

बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था। उस दौरान एस सोमनाथ की भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए। यहां उन्हें कैंसर का पता चला। इसरो चीफ ने कहा, 'वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है'

चार दिन में लौटे अस्‍पताल से : दिलचस्‍प है कि सोमनाथ अस्पताल में सिर्फ चार ही दिन रहे और तुरंत ही उन्होंने इसरो में दोबारा सेवाएं देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, 'नियमित रूप से जांच और स्कैनिंग हो रही है। लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और काम करना शुरू कर दिया था'
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, MP में बड़े पैमाने पर होंगे अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रमोशन

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

Sambhal violence: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क से SIT ने की पूछताछ, हिंसा के बारे में पूछे गए सवाल

2025 Maruti Suzuki Grand Vitara नए अवतार में, शुरुआती कीमत 11.42 लाख, जानिए क्या हुए बदलाव

अगला लेख