ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, इंटरव्‍यू में किया खुलासा, बताया अब क्‍या है स्‍थिति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 मार्च 2024 (15:40 IST)
ISRO Chief Cancer:  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चीफ एस सोमनाथ को कैंसर होने की खबर आई है। हालांकि यह बात उन्हें सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग वाले दिन ही पता चल गई थी, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी और पहले उन्‍होंने अपना मिशन पूरा किया। इस दौरान उनके चेहरे पर कोई परेशानी या टेंशन नहीं दिखी।

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी है। सोमनाथ ने जानकारी दी है कि Aditya-L1 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान ही उन्हें कैंसर के बारे में पता लग गया था।

चंद्रयान-3 की लांचिंग में बिगड़ी थी तबीयत : कहा जा रहा है कि ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। हालांकि, अब उनका कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। बीमारी का पता चलने के बाद इसरो चीफ का कहना है, 'कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय थीं। हालांकि, तब तक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं थी. कुछ भी तब पता नहीं था'

उन्होंने कहा कि जिस दिन आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ, ठीक उसी दिन उन्हें बीमारी के बारे में पता लग गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमनाथ का कहना है कि यह खबर सिर्फ उनके ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी एक झटका थी।

बीते साल 2 सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च हुआ था। उस दौरान एस सोमनाथ की भी जांच हुई और स्कैनिंग में पेट में कुछ बढ़ने की बात का पता चला। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी लगते ही वह आगे की जांच के लिए तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रवाना हो गए। यहां उन्हें कैंसर का पता चला। इसरो चीफ ने कहा, 'वह परिवार के लिए झटका था, लेकिन अब कैंसर और इसके इलाज को समाधान की तरह लिया जा रहा है'

चार दिन में लौटे अस्‍पताल से : दिलचस्‍प है कि सोमनाथ अस्पताल में सिर्फ चार ही दिन रहे और तुरंत ही उन्होंने इसरो में दोबारा सेवाएं देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, 'नियमित रूप से जांच और स्कैनिंग हो रही है। लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं और काम करना शुरू कर दिया था'
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख