छात्र को निर्वस्त्र कर तार से जमकर पीटा, मौत पर BJP ने साधा सरकार पर निशाना

आरोपियों को जमानत न देने का अनुरोध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 मार्च 2024 (15:26 IST)
Student murdered in Wayanad: वायनाड (Kerala) में केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के एक छात्र (student) की हाल में हुई मौत से जुड़े एक संदिग्ध की रिमांड रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पीड़ित को निर्वस्त्र (Nude) किया गया था और उसके साथ तार से बुरी तरह मारपीट की गई थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। इसे लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधा है। छात्र के माता-पिता ने आरोपियों को जमानत न देने का अनुरोध किया है।

ALSO READ: Uttar Pradesh में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अनेक जिलों में बेमौसम वृष्टि
 
पुलिस ने 20 वर्षीय सिद्धार्थन जे.एस. की मौत के मामले में सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिद्धार्थन 18 फरवरी को अपने छात्रावास के बाथरूम में फंदे से लटके मिले थे। अदालत से आरोपियों को जमानत न देने का अनुरोध करते हुए पुलिस द्वारा रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थन की पिटाई करने में एक बेल्ट और केबल की तार का इस्तेमाल किया गया।
 
रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज : पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और केरल रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थन के सहपाठियों और वरिष्ठों ने उस पर कॉलेज की एक छात्रा से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए छात्रावास के अंदर एक पंचायत बैठाई थी।

ALSO READ: राजस्थान में गिरी आकाशीय बिजली, दंपति समेत 6 लोगों की मौत
 
छात्र को निर्वस्त्र कर तार से जमकर पीटा : पुलिस ने बताया कि एक आरोपी ने अपने घर के लिए निकल चुके सिद्धार्थन को छात्रावास के एक अलिखित कानून का इस्तेमाल कर अपने दुर्व्यवहार से संबंधित मामले में समझौता कराने के लिए वापस कॉलेज बुलाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका अंतरस्त्र उतरवाया गया और आरोपियों ने उसकी पिटाई की। उनमें से कुछ ने बेल्ट और केबल की तार का इस्तेमाल किया। इसमें कहा गया है कि उससे 16 फरवरी की रात 8 बजे मारपीट शुरू की गई और देर रात 2 बजे तक उसका उत्पीड़न जारी रहा।

ALSO READ: बांग्लादेश के मॉल में आग, 43 लोगों की मौत
 
पुलिस ने अदालत से आरोपियों को जमानत न देने का अनुरोध किया, क्योंकि मृतक छात्र के माता-पिता ने यह दावा करते हुए पूर्ण जांच की मांग की है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की होगी। मृतक छात्र के माता-पिता ने दावा किया कि उसके कुछ सहपाठियों ने उन्हें बताया कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है।
 
एसएफआई ने इन आरोपों को खारिज किया : छात्र के पिता ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके बेटे के शरीर पर चोटों के निशान थे और पेट खाली था जिससे संकेत मिलता है कि उसकी बुरी तरह पिटाई की गई तथा उसे खाना नहीं खाने दिया गया। इन दावों के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र इकाई एसएफआई पर सिद्धार्थन की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है, वहीं एसएफआई ने इन आरोपों को खारिज किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

अगला लेख