जीसैट-9 का सफल परीक्षण, इसरो को बधाइयों का तांता

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2017 (00:56 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संचार संपर्क मजबूत करने वाले उपग्रह जीसैट -09 को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित करने के लिए बधाई दी है। 
         
मुखर्जी ने बधाई संदेश देते हुए कहा है कि वह इसरो के पूरे दल को हृदय से बधाई देते हैं। जीसैट -09 से पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में दूरसंचार  और प्रसारण सेवाओं को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे भारत के पडोसी देशों के साथ संबंधों में और मजबूती आएगी। 
          
अंसारी ने कहा है कि  इससे दक्षिण एशियाई देशों के आपसी संपर्क में मजबूती आएगी और आपसी सहयोग बढ़ेगा। उन्होंने इसरो के इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों और वैज्ञानिकों को विशेष रुप से बधाई दी है। मोदी ने कहा कि उपग्रह जीसैट-9 से दक्षिण एशियायी  क्षेत्रीय सहयोग संघ( दक्षेस) के देशों के बीच साझेदारी के नए युग की  शुरूआत होगी और इससे क्षेत्र में विकास और समृद्धि की गति बढ़ाने में मदद  मिलेगी।         
    
श्रीमती गांधी ने इसरो को बधाई देते हुए कहा है कि इससे भारत के पडोसी देशों के साथ एेतिहासिक संबंधों में और मजबूती आएगी। इससे प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में सहयोग के नए आयाम खुलेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, लंका और मालदीव के शासनाध्यक्षों ने भी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। 
        
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस प्रक्षेपण को एक बड़ा कदम बताते हुए कहा, हम मिलकर समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। आपसी सहयोग से हमें गरीबों और वंचितों के लिए काम करना है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में समृद्धि आ सकती है और लोगों का जीवन बेहतर बनाया जा सकता है। इससे क्षेत्र में शांति, समृद्धि आने के साथ ही नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।
      
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने प्रक्षेपण को दुनिया के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय सहयोग के नए युग की शुरूआत हुई है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने प्रक्षेपण को पड़ोसियों को प्राथमिकता देने की भारत की नीति का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, हमें साझा बेहतरी तथा बेहतर आर्थिक संभावनाओं के लिए काम करना चाहिए।
 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कहा कि इससे पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र के साथ साथ नेपाल के दूर दराज के पर्वतीय इलाकों में भी संचार सम्पर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी। (वार्ता)  
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब

Farmers Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का 38वां दिन, कब तक जारी रहेगा किसानों का विरोध, गेंद मोदी सरकार के पाले में

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

सभी देखें

नवीनतम

Republic Day 2025: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ? पढ़ें रोचक जानकारी

LIVE: जहरीला कचरे पर उबला पीथमपुर, पुलिस का लाठीचार्ज, 2 लोगों ने खुद को लगाई आग

Haryana: अवैध खनन की जांच के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम पर हमला

घातक नहीं है तो भोपाल से पीथमपुर क्‍यों भेजा यूनियन कर्बाइड का वेस्‍ट, सुमित्रा महाजन ने क्‍या कहा, कौन देगा जवाब?

रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी रखना क्यों है जरूरी? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

अगला लेख