जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार फिर खुला, भक्तों के लिए मंदिर बंद

अस्थाई स्ट्रांग रूम में खजाने की शिफ्टिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (11:54 IST)
jagannath mandir : पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित खजाने ‘रत्न भंडार’ को, उसके कीमती सामान को एक अस्थायी स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने के लिए गुरुवार को सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर पुन: बार खोला गया। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब कोषागार को खोला गया है।
 
भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना करने के बाद, रत्न भंडार से कीमती सामान को दूसरी जगह रखने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा गठित पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों ने सुबह करीब 9 बजे मंदिर में प्रवेश किया।
 
मंदिर में प्रवेश करने से पहले पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष एवं उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने कहा कि हमने भगवान जगन्नाथ से कोषागार के आंतरिक कक्ष में रखे सभी कीमती सामान को स्थानांतरित करने के लिए आशीर्वाद मांगा।
 
न्यायमूर्ति रथ ने पुरी के राजा एवं गजपति महाराजा दिव्य सिंह देव से भी अनुरोध किया कि वे रत्न भंडार में उपस्थित रहें और वहां से कीमती सामान को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की निगरानी करें।
 
इससे पहले, 46 साल बाद 14 जुलाई को रत्न भंडार खोला गया था। उस दिन कोषागार के बाहरी कक्ष से आभूषण और कीमती सामान को ‘स्ट्रांग रूम’ में स्थानांतरित किया गया था। 
 
पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि केवल अधिकृत लोगों को पारंपरिक पोशाक के साथ कोषागार में प्रवेश करने की अनुमति है। यदि कीमती सामानों को स्थानांतरित करने का काम आज पूरा नहीं होता है तो मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार यह आगे जारी रहेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
 
मंदिर प्रशासन ने गुरुवार को सुबह 8 बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। कीमती सामान को स्थानांतरित करने के दौरान केवल अधिकृत लोगों और कुछ सेवकों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अभिनेत्री पद्मिनी की कहानी, 10 साल की उम्र में यौन शोषण, बेटियों को फिल्मों से दूर रखा

चंपई सोरेन के भाजपा में आने पर शिवराज बोले, टाइगर जिंदा है

बाढ़ग्रस्त गुजरात को राहत, ओमान की ओर बढ़ा असना चक्रवात

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

पेंशन आवेदन पत्र भरना हुआ आसान, सरकार ने जारी किया नया फॉर्म

सभी देखें

नवीनतम

वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सुरक्षा कारणों से क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर को नीचे गिराना पड़ा

पीएम मोदी ने 3 Vande Bharat ट्रेन को हरी दिखाई झंडी, विकसित भारत का संकल्प दोहराया

NCOL ने जैविक उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ किया समझौता

हाईकोर्ट बोला, बाहरी लोग मंदिर का प्रबंधन करेंगे तो लोगों की आस्था घटेगी

दिल्ली सरकार का गैरकानूनी ई-रिक्शों पर शिकंजा, 114 रिक्शों को JCB से क्रश किया, रोज इतने रिक्‍शा पकड़ेंगे, ये है वजह

अगला लेख