Dharma Sangrah

डल्लेवाल ने लड़खड़ाती आवाज में कहा, या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (20:17 IST)
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal News: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा। डल्लेवाल (70) केंद्र सरकार पर किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिए खनौरी सीमा पर 29 दिन से अनशन कर रहे हैं।
 
हमें एकजुट होकर लड़ना होगा : अपने गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए बनाए गए विशेष मंच से किसानों को संबोधित करते हुए डल्लेवाल ने आंदोलन को समर्थन देने वालों का दिल से आभार जताया। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का सहारा लेकर खड़े डल्लेवाल ने लड़खड़ाती आवाज में कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। हमें यह लड़ाई जीतनी है। यह लड़ाई तभी जीती जा सकेगी, जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ेगा। ALSO READ: कभी भी हो सकती है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मौत, डॉक्टर ने सरकार को दिया अपडेट
<

सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने आज अपने अनशन के 29 वें दिन हरियाणा को छोटा भाई कह कर सभी किसानों से एक विशेष अपील करी है।#FarmersProtest2024 #JagjeetSinghDallewal pic.twitter.com/RHrafkzml5

— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 24, 2024 >
या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे : लगभग दो मिनट के संबोधन में डल्लेवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार हमें किसी भी कीमत पर यहां से नहीं हटा सके। अगर वह ऐसा नहीं कर पाएगी, तो या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे, दोनों में से कोई एक चीज होगी। बाद में कोहाड़ ने कहा कि जब डल्लेवाल ने खुद के ठीक होने की बात कही, तो उनका मतलब था कि वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गए होंगे, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं।
 
डल्लेवाल की हालत नाजुक : डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान दिल्ली कूच से रोके जाने के बाद 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। डल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं। 6 से 14 दिसंबर के बीच 101 किसानों के एक ‘जत्थे’ ने 3 बार दिल्ली की तरफ कूच करने का प्रयास किया था, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। ALSO READ: राहुल ने कहा, निर्दयी न बने सरकार, किसान नेता डल्लेवाल से बात करे
Show comments

लालू के यहां मची कलह, कौन हैं संजय यादव, परिवार में डाल रहे दरार

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की 10 सबसे बड़ी जीत

क्या नीतीश के मुख्‍यमंत्री बनने में दिक्कत है? जानिए भाजपा ने क्या कहा

बिहार में कैसे बनी 12000 करोड़ की सरकार, गेम चेंजर रहा नीतीश मास्टरस्ट्रोक

राहुल गांधी ने बेगूसराय में तालाब में लगाई थी छलांग, यहां क्या हुआ कांग्रेस का हाल?

Delhi Blast मामले में नया खुलासा, धमाके वाली जगह मिले 9 MM के कारतूस, आखिर क्या था डॉ. उमर का टारगेट

सीएम योगी की निगरानी में अयोध्या में होगा भव्य कार्यक्रम, 6000 विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

झारखंड में 25 वर्षों के विकास का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 8799 करोड़ की सौगात

पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश में जहां भी चुनाव हो रहे हैं, ‘डबल इंजन’ लग रहा है

सोनभद्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहा, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका