Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jahangirpuri Violence : हिंसा का एक और आरोपी गुल्ली गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करने का आरोप, अब तक 25 पहुंचे सलाखों के पीछे

हमें फॉलो करें Jahangirpuri Violence : हिंसा का एक और आरोपी गुल्ली गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करने का आरोप, अब तक 25 पहुंचे सलाखों के पीछे
, मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (23:30 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार किया है।

आरोपी गुल्ली पर सोनू चिकना को हथियार सप्लाई करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। मामले में लगातार आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ भी की जा रही है। पुलिस अब तक इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 
5 आरोपियों पर एनएसए : दिल्ली पुलिस ने यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है।

कड़े कानून के तहत जिनपर मामला दर्ज किया गया है उनमें हिंसा के पीछे कथित ‘मुख्य साजिशकर्ता’अंसार और सोनू शामिल हैं, जिसे शनिवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो में गोलीबारी करते हुए देखा गया था।
 
भाजपा- आप आमने सामने : आम आदमी पार्टी (AAP) ने जहांगीरपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड माने जा रहे अंसार को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है।

बीजेपी अब तक अंसार को आम आदमी पार्टी का करीबी बता रही थी। आम आदमी पार्टी की टोपी पहने उसकी एक तस्वीर भी शेयर की जा रही थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने भी अंसार की एक ऐसी तस्वीर रिलीज की है, जिसमें उसके सिर पर भाजपा की टोपी है।

सामान्य गतिविधियां शुरू : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में कुशाल चौक के पास की सड़कों पर मंगलवार को कुछ सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं, लेकिन हिंसा प्रभावित इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। लगातार चौथे दिन ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, लेकिन कुशलचौक के पास सड़कों पर सब्जी और फलों की कुछ रेहड़ियां नजर आईं। लोग सब्जी और किराने के सामान खरीदते नजर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले दिन की तुलना में स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि, आम जनजीवन अब भी प्रभावित है और इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
 
स्कूलों को लेकर लोगों में चिंता : सी-ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित दिखे। सी ब्लॉक निवासी रूपा ने कहा कि  मैं दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी को स्कूल नहीं भेज रही हूं। जो भेज रहे हैं वे अपने बच्चों के साथ स्कूल भवन के परिसर तक जा रहे हैं। इलाके में बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात होने के बावजूद मुझे डर लग रहा है। एक अन्य अभिभावक ने कहा कि हिंसा उनके बच्चों को भी प्रभावित कर रही है।
 
सी ब्लॉक की अन्य निवासी राजिया ने कहा कि मैं अभी अपने तीनों बच्चों को स्कूल नहीं भेज रही हूं क्योंकि वे डरे हुए हैं। मेरे 13 साल के बेटे को आज (मंगलवार को) स्कूल जाना पड़ा क्योंकि उसकी परीक्षा थी। मेरे पति उनके साथ स्कूल की इमारत तक गए। कुछ बच्चों ने दावा किया कि के-ब्लॉक के एक स्कूल में मंगलवार को उच्च स्तर कक्षाओं के छात्रों के बीच बहस हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेना की साइबर सुरक्षा में सेंध! पड़ोसी देशों को अहम जानकारी लीक होने का डर, शक के दायरे में कई अधिकारी