Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुपवाड़ा को घोषित किया गया आतंकवाद मुक्त, क्या बारामुल्ला और श्रीनगर से हो पाएगा दहशतगर्दी का सफाया?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir

सुरेश एस डुग्गर

, मंगलवार, 15 मार्च 2022 (17:48 IST)
जम्मू। इस घोषणा पर खुशी मनाई जा सकती है कि कश्मीर में एक और जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित कर दिया गया है। पर चिंता इस बात की है कि जिस कुपवाड़ा जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया है वह आतंक की दस्तक से कब तक अछूता रहेगा। इस चिंता के पीछे के ठोस कारण भी हैं।
 
दरअसल, कश्मीर में वर्ष 2019 में पहली बार आतंकवाद के 31 सालों के उपरांत बारामुल्ला जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था। तब सेना और पुलिस ने इस पर खुशी व्यक्त की थी। पर बारामुल्ला के नागरिकों के लिए यह खुशी अधिक दिनों तक कायम नहीं रह सकी थी क्योंकि बारामुल्ला में आतंकी भर्ती, हमले और मुठभेड़ें फिर से चार महीने के अंतराल के बाद आरंभ हो गईं जिन पर फिलहाल पूरी रोक लगा पाना संभपव नहीं हो पा रहा है।
ऐसी ही दशा राजधानी शहर श्रीनगर के नागरिकों की है जो सितंबर 2020 को श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त की घोषणा के बाद से लेकर अभी तक 3 दर्जन मुठभेड़ों, 40 के करीब हथगोलों के हमलों तथा दर्जनों आतंकवादियों की मौतों को देख चुके हैं। मरने वालों में कई पाकिस्तानी आतंकी भी थे जबकि कई सुरक्षाकर्मियों को शहादत भी देनी पड़ी थी। रोचक तथा श्रीनगर को आतंकवाद मुक्त घोषित करने के प्रति यह था कि इसे दो बार आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था।
 
और अब जबकि कश्मीर घाटी में सेना की कमान संभालने वाले 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने सोमवार को उत्तरी कुपवाड़ा जिले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुपवाड़ा को आतंकवाद मुक्त घोषित किया तो कुपवाड़ा के नागरिक फिलहाल न ही इस घोषणा पर खुशी प्रकट कर रहे हैं और न ही कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 
उनका कहना है कि अन्य दो जिलों के प्रति की गइ्र ऐसी घोषणाओं का हाल वे देख चुके हैं। अतः वे देखो और इंतजार करने की ही नीति इस बार अपनाएंगें। हालांकि कुछेक का कहना था कि अगर सच में यह घोषणा सही साबित होती है तो इससे अधिक खुशी की कोई बात कुपवाड़ा के लोगों के लिए नहीं होगी।
webdunia
अवंतिपोरा में एक आतंकी ढेर : अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने चारसू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां पर पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है। मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अभी दो आतंकी और छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इसके लिए आसपास के आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। कुछ नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इलाके में छिपे आतंकियों की संख्या दो से तीन हो सकती है। फिलहाल एक को मार गिराया या है। ये आतंकी किसी संगठन से संबंधित हैं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। पुलिस का कहना है कि आज तड़के चारसू इलाके में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद यहां तलाशी अभियान चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षाकर्मी इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया, इलाके में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: चित्रकूट में हुई लोमहर्षक घटना, गड़े धन के लालच में ताऊ-ताई ने दे दी भतीजे की बलि